केरल के स्कूलों के 1495 शिक्षकों का टीकाकरण अब भी बाकी : शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: December 4, 2021 18:08 IST2021-12-04T18:08:46+5:302021-12-04T18:08:46+5:30

Vaccination of 1495 teachers of Kerala schools still pending: Education Minister | केरल के स्कूलों के 1495 शिक्षकों का टीकाकरण अब भी बाकी : शिक्षा मंत्री

केरल के स्कूलों के 1495 शिक्षकों का टीकाकरण अब भी बाकी : शिक्षा मंत्री

तिरूवनंतपुरम, चार दिसंबर केरल में सरकारी स्कूल के 1707 शैक्षिक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं जिनका अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है । प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री वी शिवांकुट्टी ने इसकी जानकारी दी ।

शिवांकुट्टी ने बताया कि इसमें 1495 शिक्षक हैं जबकि 212 शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं ।

मंत्री ने कहा, ‘‘लोअर प्राइमरी, अपर प्राइमरी एवं हाई स्कूल खंड में कुल 1066 शिक्षक हैं और 189 शिक्षकेत्तर कर्मचारी हैं । उच्चतर माध्यमिक खंड में 200 शिक्षक और 23 गैर-शिक्षण कर्मचारी हैं, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है ।’’

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक उच्च माध्यमिक खंड में 229 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अब तक टीका नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि जिन स्कूल कर्मचारियों ने टीका नहीं लिया है उन्हें हर हफ्ते आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी होगी ।

महामारी के कारण डेढ़ साल से अधिक समय तक बंद रहने के बाद राज्य में एक नवंबर से स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination of 1495 teachers of Kerala schools still pending: Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे