आंध्र प्रदेश में टीके की कमी से टीकाकरण अभियान प्रभावित

By भाषा | Published: May 10, 2021 04:54 PM2021-05-10T16:54:10+5:302021-05-10T16:54:10+5:30

Vaccination campaign affected due to vaccine deficiency in Andhra Pradesh | आंध्र प्रदेश में टीके की कमी से टीकाकरण अभियान प्रभावित

आंध्र प्रदेश में टीके की कमी से टीकाकरण अभियान प्रभावित

अमरावती, 10 मई आंध्र प्रदेश में वर्तमान स्थिति ऐसी है कि 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के कम से कम 17,93,555 लोग टीके की दूसरी खुराक का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार के पास सभी को टीका लगाने के लिए खुराक उपलब्ध नहीं है। इंतजार करने वालों में स्वास्थ्यकर्मी और कोरोना योद्धा भी शामिल हैं।

स्थिति इतनी खराब है कि सरकार ने लोगों को पहला टीका लगाना भी बंद कर दिया है।

भारत सरकार ने राज्य को प्रति पखवाड़े टीके के 10 लाख डोज आवंटित किए हैं और इस पखवाड़े में अभी तक उसे सिर्फ 8.5 लाख डोज मिले हैं।

राज्य ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से सीधे पांच लाख डोज खरीदे हैं और 12 लाख डोज के दूसरे खेप का इंतजार कर रहे हैं।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘(मई के) पहले पखवाड़े में अभी तक 5,96,789 लोगों को टीका (दूसरा डोज) लगाया गया है और 6,96,941 लोगों को अभी लगना है। दूसरे पखवाड़े में और 10,96,614 दूसरा खुराक दिया जाना है ।’’

राज्य ने इस महीने नए लोगों को कोविड-19 टीके का पहला डोज लगाना बंद कर दिया है और जिन्हें दूसरा डोज लगना है, उन्हें प्राथमिकता दे रहा है।

राज्य को केन्द्र से टीके के 73,49,960 खुराक मिले हैं (60,60,400 खुराक कोविशील्ड और 12,89,560 कोवैक्सीन)। अभी तक स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 45 साल से ज्यादा आयुवर्ग के लोगों को टीके के 73,00,460 डोज (पहला और दूसरा मिलाकर) लगाए गए हैं।

वहीं, टीके की कमी के कारण राज्य में 14 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों का एक मई से होने वाला टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है।

सिंघल ने कहा, ‘‘सामान्य आवंटन के हिसाब से हमें कोविशील्ड के 9.91 लाख डोज मिलने चाहिए। आवंटित किए गए कोवैक्सीन के 3.43 लाख डोज में से हमें अभी तक 1,43,930 डोज मिले हैं। हमें कल कोविशील्ड के अतिरिक्त 3.50 लाख डोज मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vaccination campaign affected due to vaccine deficiency in Andhra Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे