कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों को वैक्सीन लगाने पर दिया जोर

By रुस्तम राणा | Published: January 9, 2022 09:07 PM2022-01-09T21:07:07+5:302022-01-09T21:08:13+5:30

वर्चुअल माध्यम से हुई इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों के लिए वैक्सीन अभियान में तेजी लाने के लिए कहा है।

Vaccinate teens in mission mode, PM Modi tells officials | कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों को वैक्सीन लगाने पर दिया जोर

कोविड-19 की समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों को वैक्सीन लगाने पर दिया जोर

Highlightsमिशन मोड में किशोरों के लिए वैक्सीन अभियान पर जोर 15-18 वर्ष के 31 प्रतिशत किशोरों को लग चुकी है पहली डोज

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में बढ़ते कोविड -19 के मामलों की स्थिति की समीक्षा की। वर्चुअल माध्यम से हुई इस उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में पीएम मोदी ने मिशन मोड में किशोरों के लिए वैक्सीन अभियान में तेजी लाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री ने ओमीक्रोन स्वरूप के कारण संक्रमण के मामलों में हो रही वृद्धि से निपटने की तैयारियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया।

पीएम मोदी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जिलों में पर्याप्त स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा तैयार करने और किशोरों के टीकाकरण अभियान को मिशन मोड के आधार पर बढ़ावा देने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस बदल रहा है, इसलिये जांच, टीकाकरण और जीनोम सीक्वेंसिंग सहित निरंतर औषधीय शोध की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, कोविड-उपयुक्त व्यवहार केंद्रित जन आंदोलन की निरंतरता महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई में महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड पर नियंत्रण के लिए मास्क के इस्तेमाल, भौतिक दूरी की जरूरत को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने कोविड मामलों के प्रबंधन के साथ, गैर कोविड स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सात दिन में 15 से 18 वर्ष के 31 प्रतिशत किशोरों को कोविड रोधी टीके की पहली खुराक दी गई।

 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को देश इससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,59,632 नए मामले सामने आए, जो पिछले 224 दिन में सामने आए सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। 

ओमीक्रोन के 3,623 मामलों में से 1,409 लोग या तो देश से बाहर चले गए हैं या स्वस्थ हो गए हैं। महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सर्वाधिक 1,009 मामले सामने आए। इसके बाद दिल्ली में 513, कर्नाटक में 441, राजस्थान में 373, केरल में 333 और गुजरात में 204 मामले सामने आए। देश में इससे पहले पिछले साल 29 मई को संक्रमण के 1,65,553 मामले सामने आए थे।

Web Title: Vaccinate teens in mission mode, PM Modi tells officials

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे