उत्तराखंड: ऋषिकेश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 10 दिन के लिए बंद

By भाषा | Updated: March 19, 2020 07:27 IST2020-03-19T07:27:16+5:302020-03-19T07:27:29+5:30

टिहरी के जिलाधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि पहाड़ों की कठोर चट्टानों को काटे जाने का कार्य इस अवधि के दौरान युद्ध स्तर पर किया जायेगा ताकि परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।

Uttarakhand: Rishikesh-Devprayag-Badrinath National Highway closed for 10 days | उत्तराखंड: ऋषिकेश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 10 दिन के लिए बंद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsचारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत पहाड़ पर कठोर चट्टानों को काटे जाने के मद्देनजर ऋषिकेश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 मार्च से 31 मार्च तक दस दिन के लिए यातायात बंद रहेगा। टिहरी के जिलाधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि पहाड़ों की कठोर चट्टानों को काटे जाने का कार्य इस अवधि के दौरान युद्ध स्तर पर किया जायेगा ताकि परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।

चारधाम ऑल वेदर सड़क परियोजना के तहत पहाड़ पर कठोर चट्टानों को काटे जाने के मद्देनजर ऋषिकेश-देवप्रयाग-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर 22 मार्च से 31 मार्च तक दस दिन के लिए यातायात बंद रहेगा।

टिहरी के जिलाधिकारी वी षणमुगम ने बताया कि पहाड़ों की कठोर चट्टानों को काटे जाने का कार्य इस अवधि के दौरान युद्ध स्तर पर किया जायेगा ताकि परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि निर्माण एजेंसियां अप्रैल में चारधाम यात्रा सीजन शुरू होने से पहले ही पहाडों विशेष तौर पर कठोर चट्टानों को काटने का काम पूरा करना चाहती हैं, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कोई संकट न हो और न ही उन्हें किसी असुविधा का सामना करना पड़े।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवधि में हल्के वाहनों को देवप्रयाग-खाडी-ऋषिकेश मार्ग पर मोड दिया जायेगा जबकि भारी वाहनों को मलेथा-पीपलडाली-कोटी कालोनी-चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर भेजा जायेगा।

Web Title: Uttarakhand: Rishikesh-Devprayag-Badrinath National Highway closed for 10 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे