उत्तराखंडः आपदा के एक साल बाद ऋषिगंगा में एक और मिली लाश, टनल की सफाई में एक हफ्ते में दूसरी लाश बरामद, 140 हुए थे लापता

By अनिल शर्मा | Published: February 23, 2022 10:31 AM2022-02-23T10:31:46+5:302022-02-23T10:40:13+5:30

पिछले साल सात फरवरी को हिमनद टूटने से ऋषिगंगा नदी में अचाानक आई बाढ़ में परियोजना स्थल पर कार्यरत 140 लोग लापता हो गए थे जिनमें से 37 के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 103 अभी लापता हैं।

Uttarakhand Rishiganga disaster after a year second body was recovered during the tunnel cleaning | उत्तराखंडः आपदा के एक साल बाद ऋषिगंगा में एक और मिली लाश, टनल की सफाई में एक हफ्ते में दूसरी लाश बरामद, 140 हुए थे लापता

उत्तराखंडः आपदा के एक साल बाद ऋषिगंगा में एक और मिली लाश, टनल की सफाई में एक हफ्ते में दूसरी लाश बरामद, 140 हुए थे लापता

Highlightsशव की पहचान जोशीमठ के रविग्राम निवासी 25 वर्षीय दीपक टम्टा के रूप में हुई है इससे पहले सुरंग की सफाई के दौरान मंगलवार को एक और शव मिली थी हादसे में140 लोग लापता हो गए थे जिनमें से 37 के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 103 अभी भी लापता है

गोपेश्वरः उत्तराखंड में लगभग एक साल पहले ऋषिगंगा आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई 520 मेगावाट की तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना की सुरंग की सफाई के दौरान मंगलवार को एक और शव मिला। चमोली जिले के तपोवन में परियोजना की सुरंग से बरामद शव की पहचान जोशीमठ के रविग्राम निवासी 25 वर्षीय दीपक टम्टा के रूप में हुई है।

पिछले साल सात फरवरी को हिमनद टूटने से ऋषिगंगा नदी में अचाानक आई बाढ़ में परियोजना स्थल पर कार्यरत 140 लोग लापता हो गए थे जिनमें से 37 के शव बरामद हो चुके हैं जबकि 103 अभी लापता हैं। इससे पहले, 15 फरवरी और 21 फरवरी को भी परियोजना की सुरंग की सफाई के दौरान दो शव बरामद हुए थे।

इस आपदा में जहां रैंणी में ऋषिगंगा पनबिजली परियोजना पूरी तरह से बह गयी थी वहीं तपोवन-विष्णुगाड पनबिजली परियोजना को भारी नुकसान पहुंचा था। कुल मिलाकर 200 से ज्यादा लोग लापता हो गए थे। इनमें से अभी तक 80 से ज्यादा शव बरामद हो चुके हैं।

Web Title: Uttarakhand Rishiganga disaster after a year second body was recovered during the tunnel cleaning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे