उत्तराखंडः वृद्धावस्था पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को, विधवा और दिव्यांग पेंशन में इजाफा, सीएम धामी ने दी खुशखबरी, जानें अब कितना मिलेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 30, 2022 10:35 PM2022-03-30T22:35:03+5:302022-03-30T22:35:49+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए मिशन स्वरूप में काम कर रही है।

Uttarakhand Old age pension both husband and wife 1400 rupee widow and handicapped pension amount increased CM Pushkar Singh Dhami | उत्तराखंडः वृद्धावस्था पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को, विधवा और दिव्यांग पेंशन में इजाफा, सीएम धामी ने दी खुशखबरी, जानें अब कितना मिलेंगे

सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी।

Highlights29 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगी।धामी सरकार ने पहले दिन से ही अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है।

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगों को मिलने वाली 1,200 रुपये प्रति माह की पेंशन राशि को बढ़ाकर 1,400 रुपये कर दिया है। एक सरकारी आदेश में यह जानकारी दी गयी। राज्य सरकार की ओर से 29 मार्च को जारी आदेश के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन अब पति-पत्नी दोनों को मिलेगी।

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार लोगों से किए गए सभी वादों को पूरा करने के लिए मिशन स्वरूप में काम कर रही है।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने का निर्णय कर धामी सरकार ने पहले दिन से ही अपने चुनाव पूर्व वादों को पूरा करना शुरू कर दिया है।’’

Web Title: Uttarakhand Old age pension both husband and wife 1400 rupee widow and handicapped pension amount increased CM Pushkar Singh Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे