उत्तराखंड: सड़क निर्माण में हुए कथित घोटाले में विधायक ने की कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: December 23, 2020 18:19 IST2020-12-23T18:19:57+5:302020-12-23T18:19:57+5:30

Uttarakhand: MLA demands action in alleged road construction scam | उत्तराखंड: सड़क निर्माण में हुए कथित घोटाले में विधायक ने की कार्रवाई की मांग

उत्तराखंड: सड़क निर्माण में हुए कथित घोटाले में विधायक ने की कार्रवाई की मांग

देहरादून, 23 दिसंबर सत्ताधारी भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने बुधवार को दो सड़कों के निर्माण में हुए कथित घोटाले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर से विधायक ठुकराल ने नियम 300 के तहत इस मामले को उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडकुल) द्वारा एक निजी कंपनी को करोड़ों रुपये का भुगतान कथित खराब गुणवत्ता से बनी सड़कों के निर्माण के लिए कर दिया गया।

विधायक ने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर सिडकुल की तत्कालीन प्रबंध निदेशक सौजन्या द्वारा दो साल से अधिक समय पहले सड़कों का निरीक्षण कर उनकी शिकायत की ''सत्यता की पुष्टि'' की जा चुकी है।

उन्होंने कहा कि एक निजी निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित इन दोनों सड़कों में भारी अनियमितता पायी गयी थी।

विधायक ने आरोप लगाया कि सिडकुल ने दोनों सड़कों के निर्माण के लिए ऐसी कार्यदायी संस्था का चुनाव किया जिसे राज्य सरकार द्वारा पहले ही दागी घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था ने सिडकुल और लोकनिर्माण विभाग के बड़े अफसरों की मिलीभगत से निजी कंपनी को पूरा भुगतान कर दिया।

इस विषय को गंभीर बताते हुए उन्होंने सरकार से इस पर शीघ्र कार्रवाई की सिफारिश की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: MLA demands action in alleged road construction scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे