उत्तराखंड के विधायक चीमा ने भाजपा से अपने पुत्र के लिए मांगा टिकट

By भाषा | Updated: October 8, 2021 20:26 IST2021-10-08T20:26:34+5:302021-10-08T20:26:34+5:30

Uttarakhand MLA Cheema asks BJP for ticket for her son | उत्तराखंड के विधायक चीमा ने भाजपा से अपने पुत्र के लिए मांगा टिकट

उत्तराखंड के विधायक चीमा ने भाजपा से अपने पुत्र के लिए मांगा टिकट

देहरादून, आठ अक्टूबर उत्तराखंड के चार बार के भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी से अपनी जगह अपने पुत्र को टिकट देने का आग्रह किया है।

उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर सीट से विधायक चीमा ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी उम्र 76 साल की हो चुकी है और भाजपा वैसे भी 75 से ज्यादा की उम्र वालों को चुनावी मैदान में नहीं उतारती।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भाजपा उनकी जगह उनके पुत्र त्रिलोकी सिंह चीमा को काशीपुर से विधानसभा का टिकट दे दे।

चीमा ने कहा, ‘‘अगर बेटा चुनाव लड़ना चाहता है तो यह पिता की जिम्मेदारी है कि वह उसकी पीठ पर हाथ रखे।’’

उत्तराखंड में 2002 में हुए पहले विधानसभा चुनाव से लेकर 2017 तक काशीपुर से लगातार चार चुनाव जीत चुके चीमा ने यह भी दावा किया कि उनके पुत्र को टिकट मिलने पर क्षेत्र के लोग नाराज नहीं होंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि त्रिलोक भी उनकी तरह अच्छे मतों से चुनाव जीतेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand MLA Cheema asks BJP for ticket for her son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे