उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में नदी के पानी में बह गए कांग्रेस विधायक हरीश धामी, लोगों ने बचाई जान, देखे वीडियो

By प्रिया कुमारी | Updated: July 31, 2020 10:11 IST2020-07-31T10:11:30+5:302020-07-31T10:11:30+5:30

उत्तराखंड के कई इलाकों में भूस्खलंन की घटनाए सामने आई है, कई इलाकों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए है, पिथौरागढ़ जिले में एक ऐसी ही घटना में कांग्रेस विधायक फंस गए और नदी के पानी में बहने लगे।

Uttarakhand in Pithoragarh Congress MLA Harish Dhami Washed away in water people saved their lives | उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में नदी के पानी में बह गए कांग्रेस विधायक हरीश धामी, लोगों ने बचाई जान, देखे वीडियो

पिथौरागढ़ में पानी में बह गए कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Photo-ANI)

Highlightsपिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश में नदी के पानी बह गए कांग्रेस विधायक हरीश धामी। मौजूद लोगों ने बचाई जान, इस घटना में विधायक जख्मी भी हो गए।

उत्तराखंड के कई इलाकों इन दिनों भारी बारिश हो रही है, राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिल रही है। देहरादून चमोली, हरिद्वार और पौड़ी जिलों में 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने के कारण नदी, नाली में पानी भर गया, पिथौरागढ़ जिले में ऐसी ही एक घटना में कांग्रेस विधायक हरीश धामी फंस गए।

इस घटना का वीडियो सामने आया है, विधायक हरीश धामी जिले में हुए बारिश से प्रभावित गांवों का दौरा करने गए थे, वापसी के समय एक छोटी सी नदी में अचानक से पानी का स्तर बढ़ने लगा और वह इसकी चपेट में आ गए। विधायक पानी में बहने लगे, उनके साथ मौजूद लोगों ने उन्हें बहते पानी से खींच कर बाहर निकाला, हालांकि इस घटना में वह थोड़े जख्मी भी हो गए। 

राज्य में भूस्खलन की भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, यहां भारी बारिश और भूस्‍खलन की घटनाओं को देखते हुए सेना की एक टीम भी तैनात की गई है, ताकि स्‍थानीय प्रशासन से मिलकर लोगों को मदद की जाए। पिछले कुछ दिनों पहले इलाके में अचानक से आए बाढ़ और बादल फटने की घटना सामने आई थी जिसके बाद  सेना की टीम ने गांव में फंसे लोगों को बाहर निकाला था। 

भारत के कई राज्य बाढ़ के कारण प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के कारण कई लोगों की जान चली गई है। असम, बिहार और चेन्नई जैसे राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। रोजाना बाढ़ की घटनाए सामने आती है। 

Web Title: Uttarakhand in Pithoragarh Congress MLA Harish Dhami Washed away in water people saved their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे