उत्तराखंड ने कोविड टीकाकरण के तहत पहली खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया : मुख्यमंत्री धामी

By भाषा | Updated: October 17, 2021 20:17 IST2021-10-17T20:17:38+5:302021-10-17T20:17:38+5:30

Uttarakhand has achieved 100% target of first dose under Kovid vaccination: Chief Minister Dhami | उत्तराखंड ने कोविड टीकाकरण के तहत पहली खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया : मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड ने कोविड टीकाकरण के तहत पहली खुराक का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, 17 अक्टूबर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि राज्य ने लक्ष्य से तीन महीने पहले अपनी पूरी पात्र आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दे दी है।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य भर में कुल 74 लाख लोगों या 100 प्रतिशत पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दी गई है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि लक्ष्य तीन महीने पहले हासिल कर लिया गया है। उन्होंने अभियान में शामिल सभी सरकारी, निजी और स्वैच्छिक एजेंसियों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने अगस्त से राज्य को टीके की खुराक की आपूर्ति बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि राज्य में 34.68 लाख लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ने पहली खुराक ले चुके लोगों से अपनी दूसरी खुराक समय पर लेने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि अनुमति मिलते ही 18 साल से कम उम्र के लोगों को टीका लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand has achieved 100% target of first dose under Kovid vaccination: Chief Minister Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे