उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनका ब्यौरा मांगा

By भाषा | Updated: August 19, 2021 13:14 IST2021-08-19T13:14:57+5:302021-08-19T13:14:57+5:30

Uttarakhand government seeks details of families of people stranded in Afghanistan | उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनका ब्यौरा मांगा

उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनका ब्यौरा मांगा

उत्तराखंड सरकार ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों के परिजनों से उनसे संबंधित विस्तृत विवरण जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा है ताकि उनकी स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जा सके। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हवाले से बृहस्पतिवार को यहां स्थानीय समाचार पत्रों में छपी एक अपील में कहा गया है, ‘‘उत्तराखण्ड के जो लोग अफ़गानिस्तान में हैं और स्वदेश वापस आना चाहते हैं, उनके परिजन संबंधित व्यक्ति का नाम, पासपोर्ट व अन्य विवरण के साथ अपने जिले के जिलाधिकारी या एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) को शीघ्र सूचित करें।’’ इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 112 पर भी सूचित किया जा सकता है। धामी ने लोगों को आश्वस्त किया है राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से अफ़गानिस्तान में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी का प्रयास कर रही है। इस बीच, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय से भी बात कर हरसंभव कदम उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हम केंद्र के साथ लगातार संपर्क में हैं। वह अफगानिस्तान में फंसे हर भारतीय की सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर कदम उठा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand government seeks details of families of people stranded in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे