Coronavirus Updates News: यूपी, बिहार के बाद अब उत्तराखंड ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल बंद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2020 18:53 IST2020-03-14T18:53:38+5:302020-03-14T18:53:56+5:30
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने का एलान किया है।

Coronavirus Updates News: यूपी, बिहार के बाद अब उत्तराखंड ने कोरोना को घोषित किया महामारी, 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल बंद
उत्तराखंड: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। राज्य में इस वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। हालांकि यह पहला राज्य नहीं है जो कोरोना को महामारी घोषित किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने कोरोना को महामारी घोषित कर चुका है।
वहीं, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए 31 मार्च तक सभी सिनेमाघर और स्कूल कॉलेज बंद करने का ऐलान किया है।
Uttarakhand Cabinet Minister Madan Kaushik: All Cinema halls and colleges will remain closed in the state till 31st March in view of #Coronavirus. Medical colleges, however, will remain open. (File Pic) https://t.co/pCAHczzyh8pic.twitter.com/L6FpFN6IVm
— ANI (@ANI) March 14, 2020
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की। केवल वे स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे जहां अभी परीक्षाएं जारी हैं। सरकार द्वारा सरकारी, निजी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल सहित सभी सार्वजनिक स्थानों को संक्रमण मुक्त बनाना अनिवार्य कर दिया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और शीर्ष सरकारी अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के फ्लैटों और निर्माणाधीन अस्पतालों में दिल्ली सरकार पृथक रखे जाने की सुविधाओं का इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा ‘‘ सभी सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश-हरियाणा-बिहार-मध्य प्रदेश में स्कूल बंद, कोरोना महामारी घोषित
हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी स्कूल-कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। सिर्फ वहीं स्कूल खुलेंगे जहां परीक्षाएं चल रही हैं और रेगुलर क्लासेज बंद कर रहेंगे। इसके अलावा हरियाणा में फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत 5 जिलों में स्कूल 31 मार्च तक बंद रहेंगे जबकि राज्य के सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटीज भी 31 मार्च तक बंद किए गए हैं। हरियाणा में अब तक कोरोना वायरस के 14 केस सामने आए हैं।
बिहार में भी 31 मार्च तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही मिड डे मील के तहत जिन बच्चों को भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, स्कूल बंद रहने के दौरान उन्हें पैसे मिलेंगे। वहीं मध्य प्रदेश में अगले आदेश तक सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि जिन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वहां एग्जाम होते रहेंगे।