नयी टिहरी, 16 जुलाई टिहरी जिले के हिंडोलाखाल क्षेत्र के एक गांव में तेंदुए ने हमला कर एक युवती को घायल कर दिया।
वन रेंजर देवेंद्र पुंडीर ने बताया कि 21 वर्षीय रीना देवी खेतों में काम करने के बाद बृहस्पतिवार देर शाम अन्य महिलाओं के साथ घर लौट रही थीं, तभी रास्ते में झाड़ियों मे घात लगाए बैठे तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। हालांकि, रीना के साथ चल रही महिलाओं के शोर मचाने पर तेंदुआ जंगल में भाग गया।
पुंडीर ने बताया कि तेंदुए के हमले में लहुलुहान रीना को हिंडोलाखाल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि हमले में रीना की गरदन पर गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।