उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन के मलबे में दबने से चार की मौत

By भाषा | Updated: August 29, 2018 12:07 IST2018-08-29T12:07:15+5:302018-08-29T12:07:33+5:30

उत्तराखंड के टिहरी जिले में बूढाकेदार क्षेत्र के कोट गांव में आज तड़के भारी बारिश के बाद पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे में दबने से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया ।

uttarakhand: four killed due to landslide debris | उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन के मलबे में दबने से चार की मौत

फाइल फोटो

देहरादून, 29 अगस्त। उत्तराखंड के टिहरी जिले में बूढाकेदार क्षेत्र के कोट गांव में आज तड़के भारी बारिश के बाद पहाड़ी से हुए भूस्खलन के मलबे में दबने से चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और एक घायल हो गया ।

टिहरी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, भूस्खलन के मलबे में अभी तीन और व्यक्ति दबे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है ।

रात में तेज बारिश के बाद सुबह पहाडी से हुए भूस्खलन का मलबा तीन मकानों पर गिर पडा जिससे उसमें रहने वाले लोग दब गये । चार वयक्तियों के शव घटनास्थल से बरामद कर लिये गये हैं ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गये उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष तथा टिहरी के पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बूढाकेदार क्षेत्र आपदा के लिए संवेदनशील होने के बावजूद सरकार द्वारा ग्रामीणों को विस्थापित नहीं किया जा रहा है । उन्होंने आपदा में मारे गये व्यक्तियों के परिजनों को दस लाख रू देने तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की भी राज्य सरकार से मांग की है ।

Web Title: uttarakhand: four killed due to landslide debris

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे