चेन्नई, आठ फरवरी तमिलनाडु सरकार ने हिमखंड टूटने के बाद बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड को मदद की पेशकश की है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने घटना में मारे जाने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘तमिलनाडु के लोगों और राज्य सरकार की ओर से मैं बाढ़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार उत्तराखंड को हरसंभव सहायता मुहैया कराने की तैयारी कर रही है।’’
उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में अचानक आई विकराल बाढ़ में 11 लोगों की मौत हुई है और 140 से ज्यादा लोग अभी लापता हैं।
ऋषिगंगा घाटी के रैणी क्षेत्र में हिमखंड टूटने से ऋषिगंगा और धौलीगंगा नदियों में रविवार को अचानक आई बाढ़ से पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी तबाही हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।