Uttarakhand Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म 'पुष्पा' डायलॉग से की सीएम धामी की तारीफ, कहा- 'पुष्कर फ्लॉवर भी और फायर भी'

By रुस्तम राणा | Published: February 8, 2022 03:48 PM2022-02-08T15:48:05+5:302022-02-08T16:16:19+5:30

राजनाथ सिंह ने कहा, आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी।

Uttarakhand Election 2022 Rajnath singh uses pushpa movie dialogue for CM Pushkar singh Dhami | Uttarakhand Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म 'पुष्पा' डायलॉग से की सीएम धामी की तारीफ, कहा- 'पुष्कर फ्लॉवर भी और फायर भी'

Uttarakhand Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फिल्म 'पुष्पा' डायलॉग से की सीएम धामी की तारीफ, कहा- 'पुष्कर फ्लॉवर भी और फायर भी'

Highlightsराजनाथ सिंह ने 'पुष्पा' अंदाज में कहा, हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगारक्षामंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर किया हमला, कहा-कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है

देहरादून: साउथ सिनेमा की चर्चित फिल्म 'पुष्पा' का खुमार लोगों में इस कदर छाया है कि फिल्म के पॉवरफुल डायलॉग्स और सॉन्ग खूब वायरल हो रहे हैं। अब तो चुनाव प्रचार में भी सियासी नेता इसके डायलॉग के माध्यम से प्रचार कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तराखंड में। 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड में प्रचार के दौरान कहा, आज कल फिल्म पुष्पा का नाम काफी चर्चा में है और हमारे सीएम का नाम पुष्कर है, लेकिन यह पुष्कर नाम सुनकर कांग्रेस के लोग समझते हैं कि ये पुष्कर तो फ्लॉवर है लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अपना पुष्कर फ्लॉवर भी है और फायर भी। हमारा पुष्कर ना कभी झुकेगा, ना कभी रूकेगा।

मंगलवार को गंगोलीहाट में बीजेपी का प्रचार कर रहे रक्षामंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, मैं कांग्रेस के संबंध में कहना चाहूंगा कि ना इनकी कोई नीति है, ना इनकी कोई नियत और ना इनका विकास करने में कोई विश्वास है। कांग्रेस ने हमेशा देश और प्रदेश को लूटा है। हम उत्तराखंड को और नहीं झुकने देंगे।

अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा, उत्तराखंड में कांग्रेस की स्थिति ये है कि वो मुख्यमंत्री घोषित करने की हालत में नहीं हैं, इसलिए उन्होंने किसी नेता की घोषणा नहीं की है। उनके घर में ही आग लगी हुई है। 

आपको बता दें उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होना है। ऐसे में सियासी पार्टियों के पास चुनाव प्रचार के लिए कुछ ही दिन शेष बचे हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जिसका नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 70 सीटों से में 57 सीटों में जीत मिली थी। लेकिन इस बार कितनी सीटें उनके खाते में आएंगी, इसका पता 10 मार्च को चलेगा। 

Web Title: Uttarakhand Election 2022 Rajnath singh uses pushpa movie dialogue for CM Pushkar singh Dhami

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे