उत्तराखंड: चितकुल जा रहे आठ ट्रेकर लापता
By भाषा | Updated: October 20, 2021 19:26 IST2021-10-20T19:26:46+5:302021-10-20T19:26:46+5:30

उत्तराखंड: चितकुल जा रहे आठ ट्रेकर लापता
उत्तरकाशी, 20 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश में चितकुल की यात्रा पर गए आठ ट्रेकर और उनके साथ गए तीन रसोइये लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ग्यारह लोगों का दल उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में हर्सिल होते हुए चितकुल की यात्रा पर गया था।
टीम में कोलकाता के सात और दिल्ली का एक पर्यटक शामिल था। यह टीम 11 अक्टूबर को हर्सिल से चितकुल के लिए रवाना हुई थी और उसे 19 अक्टूबर को वहां पहुंचना था।
पटवाल ने कहा कि जब यह टीम मंगलवार को चितकुल नहीं पहुंची, तो चिंतित ट्रेक आयोजकों ने उत्तरकाशी जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को सूचित किया।
उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की एक टीम हेलीकॉप्टर से लापता ट्रेकर्स का पता लगाने और उन्हें बचाने की तैयारी कर रही है।
टीम के सदस्यों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38) और कोलकाता के निवासियों मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33) सौरव घोष (34) सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30) और सुकेन मांझी (43) के रूप में हुई है।
खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञान चंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है। सभी उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।