उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 25, 2020 19:46 IST2020-08-25T19:45:10+5:302020-08-25T19:46:50+5:30

भूकंप के लिए उत्तराखंड हमेशा से ही अति संवेदनशील रहा है। इसी साल 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Uttarakhand earthquake a magnitude of 3.4 on the Richter Scale hit Tehri Garhwal | उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 मापी गई तीव्रता

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsभूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए थे। लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।उत्तराखंड के चमोली और बागेश्वर जिले में अप्रैल महीने में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

देहरादून: उत्तराखंड के तेहरी गढ़वाल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 3.4 मापी गई है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र टिहरी जिले में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए थे। आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस घटना में जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

उत्तराखंड हमेशा से ही भूकंप को लेकर संवेदनशील रहा है। इसी साल 21 अप्रैल को चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उत्तराखंड के चमोली जिले में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। 13 अप्रैल को बागेश्वर जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई थी। बागेश्वर जिला भी भूकंप को लेकर संवेदनशील माना जाता है। 

अभी दो दिन पहले  23 अगस्त को महाराष्ट्र के पालघर जिले में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप से जान-माल की क्षति की खबर नहीं थी। 11 बजकर 39 मिनट पर 2.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसका केंद्र दहानू तहसील के समीप आइना गांव में था। 

Web Title: Uttarakhand earthquake a magnitude of 3.4 on the Richter Scale hit Tehri Garhwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे