उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

By भाषा | Published: June 2, 2021 08:49 PM2021-06-02T20:49:40+5:302021-06-02T20:49:40+5:30

Uttarakhand CM inaugurates Kovid Hospital set up by DRDO in Haldwani | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में डीआरडीओ द्वारा स्थापित कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली, दो जून उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा स्थापित 500 बिस्तर के एक कोविड अस्पताल का बुधवार को डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया।

यह जानकारी रक्षा मंत्रालय ने दी।

इसने कहा, ‘‘इस प्रतिष्ठान में 375 ऑक्सीजन बिस्तर और वेंटिलेटर के साथ 125 आईसीयू बिस्तर हैं। यह 100 प्रतिशत पॉवर बैकअप से लैस है और इसमें सभी मौसम परिस्थितियों के लिए केंद्रीकृत वातानुकूलन व्यवस्था है।’’

मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल बृहस्पतिवार से पूरी तरह काम करने लगेगा और रोग निदान प्रयोगशाला, फार्मेसी, एक्स-रे तथा ईसीजी जैसी सुविधाएं इसका अंतर्निहित हिस्सा हैं।

इसने कहा कि 350 लोगों की मदद से अस्पताल को 21 दिन के भीतर तैयार किया गया है जिन्होंने विपरीत मौसमी परिस्थितियों में दिन-रात काम किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand CM inaugurates Kovid Hospital set up by DRDO in Haldwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे