उत्तराखंड CM ने 2021 महाकुंभ के लिए केंद्र से मांगे 5,000 करोड़ रुपये

By भाषा | Published: June 16, 2019 03:30 AM2019-06-16T03:30:01+5:302019-06-16T03:30:01+5:30

Uttarakhand CM demands Rs. 5,000 crore from Center for 2021 Mahakumbh | उत्तराखंड CM ने 2021 महाकुंभ के लिए केंद्र से मांगे 5,000 करोड़ रुपये

उत्तराखंड CM ने 2021 महाकुंभ के लिए केंद्र से मांगे 5,000 करोड़ रुपये

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में 2021 के महाकुंभ के आयोजन को लेकर 5,000 करोड़ रुपये के अनुदान की शनिवार को मांग की।

यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से नयी दिल्ली में मुलाकात करने के दौरान रावत ने कहा कि महाकुंभ में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है और इस कार्यक्रम के लिए ढांचागत एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 5,000 करोड़ रुपये के एक बार के अनुदान की जरूरत है।

मुख्यमंत्री के हवाले से विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए एक बार का अनुदान जल्द स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि अस्थायी एवं स्थायी प्रकृति के काम 2020 की निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरे किए जा सकें। विज्ञप्ति के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को इस विशाल कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया। 

Web Title: Uttarakhand CM demands Rs. 5,000 crore from Center for 2021 Mahakumbh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे