उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में, शाह से की मुलाकात

By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:53 IST2021-06-05T19:53:33+5:302021-06-05T19:53:33+5:30

Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat meets Shah in Delhi | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में, शाह से की मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में, शाह से की मुलाकात

नयी दिल्ली, पांच जून दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी दिल्ली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने राज्य में कोविड-19 की स्थिति से शाह को अवगत कराया और आगे की रणनीति पर चर्चा की। राज्य में कोविड-19 के मामलों में पिछले दिनों में कमी आयी है।

इससे पहले रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन के प्रांगण में रूद्राक्ष का पौधा लगाया।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्यमंत्री रविवार को कुछ केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे और राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक वह भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा ऐसे समय हुआ है जब भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अगले साल के शुरुआती महीनों में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनावों की रणनीति पर चर्चा करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक बुलाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand Chief Minister Tirath Singh Rawat meets Shah in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे