उत्तराखंडः BJP से पंगा लेना पड़ा महंगा, पार्टी ने 90 पदाधिकारियों दिखाया बाहर का रास्ता 

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 4, 2019 16:33 IST2019-10-04T16:33:37+5:302019-10-04T16:33:37+5:30

उत्तराखंडः बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने शुक्रवार को (04 अक्टूबर) निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिलास्तर पर गठित समितियों से मिली जानकारी के आधार पर पार्टी के समर्थित पत्याशियों के विरुद्ध जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में लड़ने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। 

Uttarakhand BJP has expelled 90 members from the party for indulging in anti-party activities | उत्तराखंडः BJP से पंगा लेना पड़ा महंगा, पार्टी ने 90 पदाधिकारियों दिखाया बाहर का रास्ता 

File Photo

Highlightsउत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी कार्रवाई की हैबीजेपी ने 90 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

उत्तराखंड में पांच अक्टूबर से होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बगावत करने वाले पदाधिकारियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने 90 पदाधिकारियों को पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है।

बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अजय भट्ट ने शुक्रवार को (04 अक्टूबर) निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जिलास्तर पर गठित समितियों से मिली जानकारी के आधार पर पार्टी के समर्थित पत्याशियों के विरुद्ध जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों में लड़ने एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है। 


जिलों से पदमुक्त होने वाले 14 टिहरी से नैनीताल से नौ, बागेश्वर से छह, पिथौरागढ़ से चार, पौडी से चार, उत्तरकाशी और देहरादून से दो—दो तथा अल्मोडा से 12, चंपावत से पांच, ऊधम सिंह नगर से 19 और चमोली से 13 पदाधिकारी को पदमुक्त किया गया है। प्रदेश में पांच, 11 और 16 अक्टूबर को तीन चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं। 

Web Title: Uttarakhand BJP has expelled 90 members from the party for indulging in anti-party activities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे