उत्तराखंड बीजेपी ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित, कांग्रेस में आज हो सकते हैं शामिल

By आजाद खान | Published: January 17, 2022 09:09 AM2022-01-17T09:09:48+5:302022-01-17T09:21:29+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक, वे अपने साथ भाजपा के 2 से 3 मौजूदा विधायकों को भी कांग्रेस की सदस्यता दिला सकते हैं।

Uttarakhand BJP expelled Harak Singh Rawat party 6 years sacked cabinet may join Congress today | उत्तराखंड बीजेपी ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित, कांग्रेस में आज हो सकते हैं शामिल

उत्तराखंड बीजेपी ने मंत्री हरक सिंह रावत को दिखाया बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए निष्कासित, कांग्रेस में आज हो सकते हैं शामिल

Highlightsउत्तराखंड बीजेपी ने हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है।उन्हें पार्टी की सदस्यता से भी छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।अब यह कहा जा रहा है कि वे सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में सियासी खींचतान लगातार जारी है। ऐसे में यह भी खबर आ रही है कि राज्य मंत्री हरक सिंह रावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया है। यही नहीं उन्हें पार्टी की सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित भी कर दिया है। बता दें कि 2016 में कांग्रेस से बीजेपी में आए हरक सिंह रावत की सीएम पुष्कर सिंह धामी से नहीं बनती थी और यह भी एक कारण हो सकता है जिससे उन पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं सुत्रों से यह खबर आ रही है कि वे आने वाले चुनाव में अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट मांग रहे थे, पार्टी द्वारा नहीं देने पर वे नाराज हो गए थे। इस बात को भी लेकर उत्तराखंड बीजेपी के बीच खींचतान चल रही थी। अब अटकले ये लगाई जा रही है कि वे सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 

क्यों बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर की कार्रवाई

सुत्रों के मुताबिक, हरक सिंह आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तीन सीट मांग रहे थे लेकिन पार्टी उन्हें इतना सीट देना नहीं चाह रही थी। बताया जा रहा है कि हरक सिंह एक सीट पर खुद चुनाव लड़ते बाकि सीटों को वे अपने रिश्तेदारों में बांटना चाह रहे थे। वे अपनी पुत्रवधू अनुसूया को भी एक टिकट देना चाह रहे थे। उत्तराखंड बीजेपी को यह मंजूर नहीं था जिसके कारण वे पार्टी से नाराज दिखने लगे। इस बात से इतना नाराज हो गए थे कि वे राज्य में टिकट वितरण के लिए चल रही मीटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद पार्टी ने सख्ती देखाते हुए हरक सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

आज हो सकते हैं कांग्रेस में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक, हरक सिंह रावत सोमवार को कांग्रेस में फिर से वापसी कर सकते हैं। इसके साथ यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि वे अपने साथ भाजपा के 2 से 3 मौजूदा विधायकों को भी कांग्रेस की सदस्यता दिला सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे इस सिलसिले में जब वे रविवार को दिल्ली गए थे तब वे कांग्रेस के बड़े नेताओं से मिले भी थे। 
 

Web Title: Uttarakhand BJP expelled Harak Singh Rawat party 6 years sacked cabinet may join Congress today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे