उत्तराखंड : नाले के तेज बहाव में एक बहा, शव बरामद

By भाषा | Updated: September 10, 2021 19:57 IST2021-09-10T19:57:19+5:302021-09-10T19:57:19+5:30

Uttarakhand: A shed in the strong current of the drain, dead body recovered | उत्तराखंड : नाले के तेज बहाव में एक बहा, शव बरामद

उत्तराखंड : नाले के तेज बहाव में एक बहा, शव बरामद

देहरादून, 10 सितंबर देहरादून में भारी बारिश के दौरान बंजारावाला में काली मंदिर के पास एक नाले के तेज बहाव में एक कार के बहने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालांकि, उसके साथ कार में फंसे एक अन्य व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

पुलिस ने यहां बताया कि घटना बृहस्पतिवार को मध्यरात्रि के बाद हुई जब भारी बारिश के दौरान बंजारावाला में काली मंदिर के पास कार नाले के तेज बहाव में फंस गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने तत्काल बचाव और राहत अभियान चलाया। इस दौरान देहरादून के राजपुर क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय राहुल को कार से सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन 30 वर्षीय रायपुर क्षेत्र निवासी नमन का कुछ पता नहीं चला।

सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया गया और घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर दूधली गांव के पास नमन का शव बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttarakhand: A shed in the strong current of the drain, dead body recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे