Uttar Pradesh: यूपी के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल को एसटीएफ़ से खतरा?, अगर मेरे साथ दुर्घटना हुई तो...
By राजेंद्र कुमार | Updated: January 1, 2025 18:41 IST2025-01-01T18:41:07+5:302025-01-01T18:41:52+5:30
आशीष पटेल ने पर उनकी ही साली पल्लवी पटेल ने बीते माह पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप लगाया था.

file photo
लखनऊः उत्तर प्रदेश में पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता को लेकर उठ रहे सवालों से नाराज प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने अब सरकार की संस्थाओं को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कराने की मांग तक कर दी है. इसके साथ उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को राजनीतिक चरित्र हनन का प्रयास बताते हुए अपने कार्यकाल में लिए गए हर सभी फैसलों की सीबीआई जांच कराने की मांग भी दोहराई है. यह भी कहा है कि अगर 'सामाजिक न्याय' के लिए उनकी लड़ाई के दौरान कोई साजिश या घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की होगी.
पल्लवी पटेल ने आशीष पर लगाया आरोप
आशीष पटेल ने पर उनकी ही साली पल्लवी पटेल ने बीते माह पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में अनियमितता करने का आरोप लगाया था. पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) की नेता हैं और बीते विधानसभा चुनाव में वह सपा के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बनी है.
पल्लवी का कहना है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्षों के जिन 177 पदों को पदोन्नति से भरा जाना था, उन्हे भरने में भारी अनियमितता हुई है. इस मामले को पल्लवी पटेल ने विधानसभा के भीतर उठाने का प्रयास किया था, लेकिन उन्हे इसकी अनुमति विधानसभा अध्यक्ष ने नहीं दी तो वह विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गई थी.
धरने पर बैठने के दौरान उन्होने पदोन्नति में अनियमितता और पिछड़ों के आरक्षण की अनदेखी करके प्रोन्नति दिए जाने और इस मामले में बड़े पैमाने पर लेन-देन का भी आरोप लगाया था. पल्लवी पटेल के लगाए गए आरोपों का उनके जीजा आशीष पटेल ने जवाब दिया था और इस प्रकरण की जांच कराने की मांग की थी.
सीएम चाहे तो जांच करा ले : आशीष
इसके बाद भी पल्लवी पटेल ने उन पर आरोप लगाती रही. गत 31 दिसंबर को इन मामले में आशीष पटेल सोशल मीडिया पर अपने एक्स हैंडल के जरिए यह दावा किया कि पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष पद पर प्रोन्नति में कोई अनियमितता नहीं हुई है. उन्होने विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव एम देवराज की अध्यक्षता में गठित पदोन्नति समिति की संस्तुति पर पदोन्नति किए जाने का हवाला देते हुए पल्लवी के आरोपों को खारिज भी किया और फिर से यह कहा कि उन पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करा ली ली जाए.
मुख्यमंत्री जी यदि उचित समझें तो बार-बार के मीडिया ट्रायल, झूठ और फरेब के जरिए किए जा रहे मेरे राजनीतिक चरित्र हनन के इस दुष्प्रयास पर स्थायी विराम के लिए बतौर मंत्री मेरे द्वारा अब तक लिए गए सभी फैसलों की सीबीआई जांच करा सकते हैं. यह दावा करने के साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा है कि सरकार चाहे तो उनकी और उनकी पत्नी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की सांसद और एमएलसी बनने के बाद अर्जित संपत्तियों की भी जांच करा ले. आशीष पटेल का कहना है कि वह लौह पुरुष सरदार पटेल का वंशज हैं और किसी से डरने वालों में नहीं हैं, बल्कि लड़ने वालों में से है.
यह दावा करते हुए उनका कहा है कि यदि सामाजिक न्याय की इस जंग में मेरे साथ किसी प्रकार का षड्यंत्र/ दुर्घटना हुई तो इसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फ़ोर्स की होगी. उनके इस कथन से अब सूबे में हड़कंप मचा है क्योंकि एसटीएफ़ राज्य पुलिस की सबसे प्रभावशाली संस्था है और इसके मुखिया अमिताभ यस है जिन्हे सीएम योगी का सबसे चहेता अधिकारी माना जाता है.