बलरामपुर में तालाब में डूबने से मां-बेटी सहित तीन की मौत, बच्चियों को बचाने गई मां भी डूबी

By अभिषेक पारीक | Updated: July 10, 2021 21:48 IST2021-07-10T21:46:46+5:302021-07-10T21:48:24+5:30

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के परसपुर गांव में तालाब में डूबन से एक मां और बेटी सहित तीन तीन लोगों की मौत हो गई।

Uttar Pradesh three people with a Mother and daughter died due to drowning in a pond | बलरामपुर में तालाब में डूबने से मां-बेटी सहित तीन की मौत, बच्चियों को बचाने गई मां भी डूबी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतालाब में डूबन से एक मां और बेटी सहित तीन तीन लोगों की मौत हो गई। कलावती अपनी बेटी रूसा और पड़ोस की रहने वाली कुसुम के साथ धान की रोपाई करने गई थी। रूसा और कुसुम जब डूबने लगी तो कलावती उन्हें बचाने के लिए गई थी। 

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के परसपुर गांव में तालाब में डूबन से एक मां और बेटी सहित तीन तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार को परसपुर गांव में कलावती (45) अपनी बेटी रूसा (10) और पड़ोस की रहने वाली कुसुम (12) के साथ खेत मे धान की रोपाई करने गई थी। 

उन्होंने बताया कि गर्मी लगने से रूसा और कुसुम बगल के तालाब में नहाने लगी और तभी अचानक दोनों गहरे पानी मे चली गईं। इसी दौरान वे जब डूबने लगी तो और शोर सुनकर कलावती बचाने दौड़ी। 

बेटी को बचाने के लिए वह भी गहरे पानी मे चली गई। जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि तीनों शवों को निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। 

एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के लिए नदी में उतरे चार परिवारों के साथ बड़ा हादसा पेश आया था। इन परिवारों के 15 लोग तेज धारा की चपेट में आ गए थे। जिसके चलते डूबने से छह लोगों की मौत हो गई थी। वहीं परिवार के तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया था। परिवार आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाले थे और सभी लोग शुक्रवार को ही अयोध्या पहुंचे थे।

Web Title: Uttar Pradesh three people with a Mother and daughter died due to drowning in a pond

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे