उत्तर प्रदेश: विधायक विनय वर्मा के आवास में हुई है चोरी, चोरों को तलाश रही है पुलिस
By राजेंद्र कुमार | Updated: September 2, 2024 19:59 IST2024-09-02T19:59:43+5:302024-09-02T19:59:58+5:30
अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा ने हजरतगंज थाने में आवास से चोरी हुए सामान की एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक की इस शिकायत पर हजरतगंज थाने की पुलिस अब टोटी चोरों को खोजने में जुटी है।

उत्तर प्रदेश: विधायक विनय वर्मा के आवास में हुई है चोरी, चोरों को तलाश रही है पुलिस
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बलटर पैलेस कॉलोनी को सबसे सुरक्षित माना जाता है। इस सरकारी कालोनी में सरकार के बड़े अधिकारी, मंत्री, विधायक और पत्रकार रहते हैं। ऐसी सुरक्षित कालोनी में अपना दल (सोनेलाल) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में बाथरूम में लगी महंगी टोटी और प्लंबिंग के सामान के साथ विधायक जी का कुछ कीमती सामान चोरी कर लिया गया।
विनय वर्मा ने हजरतगंज थाने में आवास से चोरी हुए सामान की एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक की इस शिकायत पर हजरतगंज थाने की पुलिस अब टोटी चोरों को खोजने में जुटी है।
विधायक का कहना है :
हजरतगंज थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, विनय वर्मा ने बताया है कि उनके सरकारी आवास में साज सज्जा का कार्य राज्य संपत्ति विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कारण वे अपने परिवार के साथ उक्त आवास में अभी नहीं रह रहे थे। गत 31 अगस्त को लखनऊ आने पर उन्होंने अनुराग मिश्र को सफाई के लिए भेजा, तो यह पता चला कि उनके आवास में चोरी हुई है।
चोर आंगन का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और उन्होंने डायनिंग रूम तथा बाथरूम से टोटी सहित प्लंबिंग का सामान चुरा लिया। विधायक विनय वर्मा ने पॉश इलाके में हुई इस चोरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि यदि वे और उनका परिवार मौजूद होते तो जानमाल का नुकसान हो सकता था।
विधायक की इस शिकायत पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी है। अब बलटर पैलेस कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए कालोनी में विधायक के आवास की तरफ आए लोगों की पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह का कहना है कि जल्दी ही टोटी चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
विनय वर्मा भाजपा के बड़े नेताओं के करीबी है :
फिलहाल विधायक विनय वर्मा के आवास में हुई चोरी का मामला लखनऊ में चर्चा का मुद्दा बन गया है। इसकी वजह विधायक विनय वर्मा का भाजपा बड़े नेताओं से नजदीकी होना है। विनय प्रदेश की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विधायक हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उन्हें बहुत मानते हैं। विधानसभा चुनाव के कुछ दिन पहले ही उन्हें अपना दल (सोनेलाल) के टिकट मिला। उसके बाद उनके लिए चुनाव प्रचार करने जेपी नड्डा शोहरतगढ़ गए थे।
पहली बार चुनाव मैदान में उतरे विनय वर्मा ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रेम चंद्र को 24,463 वोटों के बड़े अंतर से हराकर जीत हासिल की। भाजपा के बड़े नेताओं से अपनी नजदीकी के चलते ही उन्होने बलटर पैलेस कॉलोनी में मंत्रियों को मिलने वाला आवास आवंटित करा लिया। अब उनके आवास से चोरी हुई टोटियों और उन्हे चुराने वाले चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।
कुछ साल पहले रामपुर में सपा के सीनियर नेता आजम खान की भैंस चोरी हुई थी। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आजम खान की भैंस खोज ली थी। कहा जा रहा है कि विधायक आवास से चोरी हुई टोटी भी पुलिस खोज लेगी।