उत्तर प्रदेश: मूर्ति विसर्जन के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मुकदमा दर्ज

By भाषा | Published: October 24, 2018 05:09 AM2018-10-24T05:09:15+5:302018-10-24T05:09:15+5:30

शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान थाना बौण्डी अंतर्गत खैराबाजार में जुलूस में शामिल महिलाओं को छेड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये थे।

Uttar Pradesh: slogans 'Pakistan Zindabad', litigation during statue immersion, filed suit | उत्तर प्रदेश: मूर्ति विसर्जन के दौरान लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, मुकदमा दर्ज

Youtube Grab

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजक तत्वों द्वारा कथित रूप से पथराव करने एवं "पाकिस्तान जिन्दाबाद" के नारे लगाए जाने का वीडियो वायरल होने पर मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया।

अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह ने मंगलवार को बताया, ‘‘वीडियो में दिख रहे 8।।।10 अज्ञात व्यक्तियों एवं उनके साथ मौजूद लेकिन उक्त वीडियो में नहीं आ पाये अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध मंगलवार को स्थानीय थाना बौण्डी में प्रभारी निरीक्षक की तरफ से भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो पर स्थानीय थाने द्वारा मामला दर्ज करके अधिकतर उपद्रवियों को चिन्हित कर लिया गया है।

एएसपी सिंह ने बताया कि ‘‘पुलिस द्वारा चिन्हित कुछ आरोपी रविवार एवं सोमवार को गिरफ्तार किए जा चुके थे। उन्हें जेल में वारंट तामिल कराया जा रहा है जबकि शेष को चिन्हित करके गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।" 

गौरतलब है कि शनिवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान थाना बौण्डी अंतर्गत खैराबाजार में जुलूस में शामिल महिलाओं को छेड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गये थे।
 

Web Title: Uttar Pradesh: slogans 'Pakistan Zindabad', litigation during statue immersion, filed suit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे