Highlightsयूपी के शामली में कोरोना टीकाकरण के दौरान घोर लापरवाही का मामला आया सामनेशामली के कांधला कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में तीन बुजुर्ग महिलाओं को दिया गया रेबीज का टीकास्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने तीनों महिलाओं से बाहर से 10-10 रुपये की सीरींज खरीद कर लाने को भी कहा था
कोरोना महामारी से निपटने के लिए इन दिनों पूरे देश में टीकाकरण चल रहा है। हालांकि, इसी बीच उत्तर प्रदेश के शामली में लापरवाही का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना का टीका लगवाने आई तीन बुजुर्ग महिलाओं को रेबीज का टीका लगा दिया गया।
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक महिला की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया और बात चीफ मेडिकल अफसर के पास पहुंच गई।
एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार शामली के कांधला कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर में लापरवाही की ये घटना हुई। कोरोना का टीका लेने के लिए कांधला निवासी तीन महिलाएं सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (6) आई थीं।
तीनों महिलाएं वैक्सीन की पहली डोज लेने पहुंची थीं। ऐसे आरोप हैं कि स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने तीनों महिलाओं से बाहर से 10-10 रुपये की सीरींज खरीद कर लाने को कहा। इसके बाद उन्हें रेबीज का टीका लगाकर घर जाने को कह दिया गया।
ये महिलाएं पढ़ी-लिखी नहीं हैं और इसलिए कर्मचारियों के कहने पर तुरंत वापस अपने घर लौट आईं। हालांकि कुछ ही देर बाद एक महिला की तबीयत खराब होने लगी और परिजन जल्दबाजी में उसे डॉक्टर के पास लेकर गए।
परिजनों ने जब डॉक्टर को टीकाकरण की पर्ची दिखाई तो मामले का खुलासा हुआ। डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को रेबीज का टीका लगा दिया गया है।
इसके बाद परिजनों ने जब कुछ और छानबीन की तो लापरवाही की बात सामने आई। इसके बाद उन्होंने हंगामा किया और सीएमओ संजय अग्रवाल से मामले में कार्रवाई की मांग की है।
इससे पहले भी यूपी के कानपुर में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही का मामला सामने आया था। कानपुर देहात जिले के मंडौरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नर्स ने कथित तौर पर मोबाइल पर बात करते हुए एक महिला को कोविड-19 टीके की दो टीके एक साथ लगा दिए थे।
Web Title: Uttar Pradesh Shamli three Women vaccinated against Rabies Instead Of Covid 19
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे