शाहजहांपुरः ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से सिपाही ने की अभद्रता, पिटाई की, निलंबित, एफआईआर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 5, 2020 14:36 IST2020-12-05T14:35:27+5:302020-12-05T14:36:28+5:30

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना अल्लाहगंज में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा(16) की कथित तौर पर पिटाई कर दी तथा उसके साथ अभद्रता भी की।

uttar pradesh Shahjahanpur crime khaki embarrassed police girl student tuition indecently beaten suspended FIR | शाहजहांपुरः ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा से सिपाही ने की अभद्रता, पिटाई की, निलंबित, एफआईआर

अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। (file photo)

Highlightsएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शाहजहांपुरःउत्तर प्रदेश में खाकी फिर से शर्मसार हो गई। यूपी के शाहजहांपुर में सिपाही ने छात्रा के साथ मारपीट की। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा को पीटने और उसके साथ अभद्रता करने के आरोप में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया और घटना को लेकर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना अल्लाहगंज में तैनात सिपाही मुकेश कुमार ने कोचिंग पढ़ने जा रही एक छात्रा(16) की कथित तौर पर पिटाई कर दी तथा उसके साथ अभद्रता भी की।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। उन्होंने बताया कि छात्रा के पिता की ओर से आरोपी सिपाही के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है। मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में टैक्सी चालक की गोली मार कर हत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज में संविदा पर टैक्सी चला रहे एक व्यक्ति की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। नगर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी में गश्त कर रही पुलिस को एक टैक्सी सड़क पर खड़ी दिखी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब टैक्सी के अंदर देखा तो एक व्यक्ति खून से लथपथ दिखा, इसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मरने वाले व्यक्ति के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान संजय उर्फ कल्लू (33) के रूप में की गयी है।

अधिकारी ने बताया कि टैक्सी चालक काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है तथा उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रात को किसी का फोन आया और उसके बाद संजय टैक्सी लेकर गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है । मरने वाले के मोबाइल से लिस हत्यारों का सुराग लगा रही है। 

Web Title: uttar pradesh Shahjahanpur crime khaki embarrassed police girl student tuition indecently beaten suspended FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे