मुजफ्फरनगर प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण, 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 2, 2019 13:46 IST2019-05-02T13:46:51+5:302019-05-02T13:46:51+5:30

आपने अभी तक ड्यूटी से एक या दो कर्मचारी के अनुपस्थित रहने की खबर पढ़ी होगी या देखी होगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

uttar pradesh muzaffarnagar hospital | मुजफ्फरनगर प्रशासन ने किया औचक निरीक्षण, 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित

क अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट लिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।दूसरी तरफ, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों का एक औचक निरीक्षण किया जिसमें 200 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला क्लेक्टर अजय शंकर पांडे ने बताया कि एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुये उप संभागीय मजिस्ट्रेटों और वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में एक टीम ने बुधवार को अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 23 डॉक्टर और 21 नर्स सहित 202 कर्मी अनुपस्थित पाए गये।

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काट लिया गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ, जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है।

Web Title: uttar pradesh muzaffarnagar hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे