लाइव न्यूज़ :

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: यूपी में इस तारीख से डाले जाएंगे वोट; पहले चरण में इन दिग्गजों के बीच होगा मुकाबला, पढ़ें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: April 03, 2024 4:56 PM

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जहां लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में चुनाव होंगे।

Open in App

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां जीत के लिए रणनीति बना रही हैं। अपने-अपने दिग्गज उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार बीजेपी, सपा, बसपा लोकसभा जीत के लिए चुनावी चार प्रचार कर रहे हैं। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की सत्ता की कुर्सी पर विराजमान है जिसे नीचे गिराने के लिए मायावती से लेकर अखिलेश यादव जुटे हुए हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के बाद बीजेपी जीत का मजबूत दावा कर रही है। वहीं, मायावती जाति कार्ड खेलकर वोट बंटोरने की योजना में हैं। 

चुनावी माहौल के बीच, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में किन चरणों में चुनाव होंगे इसकी घोषणा तो पहले ही कर दी है लेकिन आज हम आपको यूपी के उन सीटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके दिग्गज उम्मीदवारों पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

यूपी में लोकसभा सीटों की संख्या 80 है। जिनका सात चरणों में चुनाव होगा। हर राजनीतिक दल आम चुनाव के दौरान राज्य पर काफी ध्यान केंद्रित करता है क्योंकि यूपी चुनाव का रुख पूरी तरह से पलट सकता है। 2019 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने उत्तर प्रदेश की 80 में से 64 सीटें जीतीं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी फिर से राज्य की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। I.N.D.I.A के तहत चुनाव लड़ने वाली अन्य पार्टियाँ, जैसे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी, सीटें आपस में बाँट लेंगी।

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान

1- पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को किए जाएंगे। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, नगीना, कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत में वोटिंग होगी। 

2- दूसरे चरण के आम चुनाव का आयोजन 26 अप्रैल को किया गया है जिसमें अमरोहा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा और बुलन्दशहर में वोच डाले जाएंगे।

3- यूपी में तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। इस दौरान संभल, हाथरस, आगरा, एटा, बदायूं, मैनपुरी, फिरोजाबा, फतेहपुर सीकरी, आंवला, बरेली में मतदान होंगे।

4- 13 मई को चौथे चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। शाहजहांपुर, खेरी, धौरहरा, सीतापुर, फर्रुखाबाद, उन्नाव, हरदोई, मिसरिख, इटावा, कानपुर, कन्नौज, अकबरपुर और बहराईच में मतदान किया जाएगा। 

5- पांचवे चरण के चुनाव 20 मई को निर्धारित किए गए हैं। इस दौरान, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मोहनलालगंज, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, कैसरगंज, गोंडा और फैजाबाद में वोटिंग होगी।

6- छठे चरण का चुनाव 25 मई को आयोजित किया गया है जिसमें अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, फूलपुर, इलाहाबाद, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, लालगंज, डुमरियागंज, मछलीशहर, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर में वोटिंग की जाएगी।

7- सातवें चरण का चुनाव 1 जून को होगा। महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रोबेर्त्स्गंज में लोग वोट डालेंगे।

बीजेपी, सपा और बसपा उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट पढ़ें-

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार 

- देवेन्द्र सिंह भोले-अकबरपुर- रीतेश पांडे- अम्बेडकर नगर- स्मृति ईरानी- अमेठी- कंवर सिंह तंवर- अमरोहा- धर्मेन्द्र कश्यप- आंवला- दिनेश लाल यादव 'निरहुआ'- आजमगढ़- आर.के सिंह पटेल- बांदा- कमलेश पासवान- बांसगांव- उपेन्द्र सिंह रावत- बाराबंकी- हरीश द्विवेदी- बस्ती- डॉ. भोला सिंह- बुलंदशहर- डॉ. महेंद्र नाथ पांडे- चंदौली- रेखा वर्मा- धौरहरा- जगदंबिका पाल- डुमरियागंज- राजवीर सिंह (राजू भैया)- एटा- डॉ. राम शंकर कठेरिया- इटावा- लल्लू सिंह- फैजाबाद- मुकेश राजपूत- फर्रुखाबाद- साध्वी निरंजन ज्योति- फतेहपुर- राज कुमार चाहर- फतेहपुर सीकरी- डॉ. महेश शर्मा- गौतमबुद्ध नगर- कीर्ति वर्धन सिंह उर्फ राजा भैया- गोण्डा- रवि किशन- गोरखपुर- कुँवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल- हमीरपुर- जय प्रकाश रावत- हरदोई- भानु प्रताप सिंह वर्मा- जालौन- कृपाशंकर सिंह- जौनपुर- अनुराग वर्मा- झांसी- प्रदीप कुमार- कैराना- सुब्रत पाठक- कन्नौज- अजय मिश्र टेनी- खीरी- विजय कुमार दुबे- कुशीनगर- नीलम सोनकर- लालगंज- राजनाथ सिंह- लखनऊ- पंकज चौधरी- महराजगंज- श्रीमती हेमा मालिनी- मथुरा- अशोक कुमार रावत- मिश्रिख- कौशल किशोर- मोहनलालगंज- डॉ. संजीव कुमार बलियान- मुजफ्फरनगर- ओम कुमार- नगीना- संगम लाल गुप्ता- प्रतापगढ़- घनश्याम लोधी- रामपुर- रवीन्द्र कुशवाहा- सलेमपुर- परमेश्वर लाल सैनी- संभल- प्रवीण कुमार निषाद- संतकबीरनगर- अर्जुन कुमार सागर- शाहजहांपुर- साकेत मिश्र- श्रावस्ती- राजेश वर्मा- सीतापुर- साक्षी महाराज- उन्नाव- नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)- वाराणसी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार 

- माजिद अली- सहारनुपर- श्रीपाल सिंह- कैराना- दारा सिंह प्रजापति- मुजफ्फरनगर- विजेंद्र सिंह- बिजनौर- सुरेंद्र पाल सिंह- नगीना (एससी)- मोहम्मद इरफान सईदी- मुरादाबाद- जीशान खान- रामपुर- शौकत अली- संभल- अमरोहा- मुजाहिद हुसैन- देवरीत त्यागी- मेरठ- प्रवीण बंसल- बागपत- राजेंद्र सिंह सोलंकी- गौतमबुद्ध नगर- गिरीश चंद्र जाटव- बुलंदशहर (एससी)- आबिद अली- आंवला- अनीस अहमद खान उर्फ फूलबाबू- पीलीभीत- दोदराम वर्मा- शाहजहांपुर (एससी)

कांग्रेस के उम्मीदवार 

- रामनाथ सिकरवार- अमरोहा- अजय राय- वाराणसी- अखिलेश प्रताप सिंह- बाराबंकी- सदन प्रसाद- देवरिया- आलोक मिश्रा- फतेहपुर सीकरी- तनुज पुनिया- झांसी- प्रदीप जैन आदित्य- कानपुर- दानिश अली- सहारनुपर

समाजवादी पार्टी (सपा) उम्मीदवारों की पूरी सूची

- राजाराम पाल- अकबरपुर- बृजेन्द्र सिंह- अलीगढ़- लालजी वर्मा- अम्बेडकर नगर- नीरज मौर्य- आंवला- धर्मेन्द्र यादव- आजमगढ़-शिवपाल सिंह यादव- बदायूं- मनोज चौधरी- बागपत- रमेश गौतम- बहराइच- शिवशंकर सिंह पटेल- बांदा- प्रवीण सिंह ऐरन- बरेली- राम प्रसाद चौधरी- बस्ती- यशवीर सिंह- बिजनौर- वीरेंद्र सिंह- चंदौली- आनंद भदोरिया- धौरहरा- देवेश शाक्य-एटा- जीतेन्द्र दोहरे- इटावा- अवधेश प्रसाद-फैजाबाद- डॉ. नवल किशोर शाक्य- फर्रुखाबाद- अक्षय यादव- फिरोजाबाद- राहुल अवाना- गौतमबुद्ध नगर- अफजाल अंसारी- गाजीपुर- राजीव राय- घोसी- श्रेया वर्मा- गोण्डा- काजल निषाद- गोरखपुर- अजेंद्र सिंह राजपूत- हमीरपुर- उषा वर्मा- हरदोई- जसवीर बाल्मीकि- हाथरस- नारायण दास अहिरवार- जालौन-  इकरा हसन- कैराना-  उत्कर्ष वर्मा- खीरी- दारोगा सरोज- लालगंज-  रविदास मेहरोत्रा- लखनऊ- डिंपल यादव- मैनपुरी- भानु प्रताप सिंह- मेरठ- राजेंद्र एस बिंद- मिर्जापुर- मनोज कुमार राजवंशी- मिश्रिख- आर के चौधरी- मोहनलालगंज- हरेंद्र मिलक- मुजफ्फरनगर- मनोज कुमार- नगीना- डॉ. एसपी सिंह पटेल- प्रतापगढ़- शफीकुर्रहमान बर्क- संभल- राजेश कश्यप- शाहजहांपुर- भीम निषाद- सुल्तानपुर- अन्नू टंडन- उन्नाव- सुरेंद्र सिंह पटेल- वाराणसी

टॅग्स :उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४लोकसभा चुनाव 2024वाराणसी लोकसभा सीटBJP government of Uttar Pradeshसमाजवादी पार्टीबीएसपीगोरखपुरफ़ैज़ाबाद
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठVIDEO: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की लोकसभा चुनाव रैली में फिर भगदड़ जैसी स्थिति, बेकाबू हुई भीड़

भारतLok Sabha Polls 2024: मायावती ने आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला, धनंजय का नहीं लिया नाम

भारतBihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में क्या अड़चन?, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने खोले राज

भारतLok Sabha Election 2024 Phase 5: पांच चरण और बीजेपी 310 सीट!, शाह ने कहा-छठे और सातवें दौर के बाद 400 से अधिक सीट जीतेंगे

भारतBokaro seat election 2024: मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या ऐसे नेता का सम्मान हो, जिसकी तारीफ दुश्मन करें, राजनाथ ने राहुल पर निशाना साधा, देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?

भारत अधिक खबरें

भारतPune Porsche accident: 'मोदी दो हिंदुस्तान बना रहे हैं - जहां न्याय भी दौलत का मोहताज है', राहुल गांधी ने कल्याणीनगर में पॉर्श कार दुर्घटना पर दी प्रतिक्रिया

भारतBengalur Traffic: रेलवे ब्रिज की मरम्मत के चलते सांकी रोड होगा बंद, बेंगलुरु ट्रेफिक ने वैकल्पिक मार्ग पर जारी की एडवाइजरी

भारतGeeta in MP: पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने पीएम मोदी से दो चीज मांगी, जानें क्या डिमांड

भारत'स्वाति मालीवाल ने मुझे फोन कर अपने दर्दनाक अनुभव को विस्तार से बताया', एलजी वीके सक्सेना बोले

भारतMumbai Aircraft Flamingo: विमान की चपेट में आने के बाद 40 फ्लेमिंगो की मौत, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय को लिखा पत्र