यूपी उप-चुनाव 2018: योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, अखिलेश यादव बोले इतिहास बदलने का मौका

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 11, 2018 11:18 AM2018-03-11T11:18:24+5:302018-03-11T11:18:24+5:30

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि ये नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।

Uttar Pradesh Lok Sabha Bypolls 2018: Yogi Adityanath claims victory, Akhilesh Yadav says time to create history | यूपी उप-चुनाव 2018: योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, अखिलेश यादव बोले इतिहास बदलने का मौका

यूपी उप-चुनाव 2018: योगी आदित्यनाथ ने किया जीत का दावा, अखिलेश यादव बोले इतिहास बदलने का मौका

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तड़के ही वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के शासन के आधार पर हमें यह जीत मिलेगी। दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके मतदाताओं से अपील की है।

यह भी पढ़ेंः- गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव वोटिंग लाइव

उन्होंने लिखा कि 'आज का दिन इतिहास बदलने का भी है और नया इतिहास बनाने का भी। सबको साथ लेकर निकलें और दिखा दें कि हमारी एकजुटता में कितनी ताक़त है। इसके नतीज़े देश-प्रदेश के भविष्य के लिए क्रांतिकारी और निर्णायक साबित होंगे।' उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और फूलपुर से सांसद रहे केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी के विजय रथ को रोक नहीं पायेगा सपा और बसपा का गठबंधन। फूलपुर और गोरखपुर में भाजपा की जीत निश्चित है।


गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शाम पांच बजे तक चलेंगे। ये दोनों सीटें भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई हैं। गोरखपुर यूपी के मुख्यमंत्री का संसदीय क्षेत्र रहा है वहीं फूलपुर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का। दोनों सीटों पर भाजपा जीत को लेकर निश्चिंत दिख रही थी लेकिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी। इससे मुकाबला रोमांचक हो चला है। दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के बीच माना जा रहा है। इन सीटों पर नतीजों की घोषणा 14 मार्च को की जाएगी। उपचुनाव से जुड़ी सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए lokmatnews.in की स्पेशल कवरेज

Web Title: Uttar Pradesh Lok Sabha Bypolls 2018: Yogi Adityanath claims victory, Akhilesh Yadav says time to create history

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे