उत्तर प्रदेश विधान परिषदः पांच सीटों पर 30 जनवरी को मतदान, निर्वाचन की अधिसूचना जारी, जानें मतगणना कब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2022 20:06 IST2022-12-29T20:05:21+5:302022-12-29T20:06:30+5:30

निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी। नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किया जाएगा जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं।

Uttar Pradesh Legislative Council  five seats Voting January 30 counting votes february 2 bjp bsp sp | उत्तर प्रदेश विधान परिषदः पांच सीटों पर 30 जनवरी को मतदान, निर्वाचन की अधिसूचना जारी, जानें मतगणना कब

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा बृहस्पतिवार को की गयी।

Highlightsमतदान तीस जनवरी को होगा तथा मतगणना दो फरवरी को होगी।उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं।उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा बृहस्पतिवार को की गयी।

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीटों के लिये चुनाव की घोषणा बृहस्पतिवार को की गयी और इसके लिए 30 जनवरी को मतदान कराया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की पांच सीटों के लिये कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

इन सीटों में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनके निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन की अधिसूचना पांच जनवरी को जारी होगी। नामांकन 12 जनवरी तक दाखिल किया जाएगा जबकि 16 जनवरी तक नाम वापस लिया जा सकते हैं। मतदान तीस जनवरी को होगा तथा मतगणना दो फरवरी को होगी।

बयान के मुताबिक जिन सदस्यों का नामांकन 12 फरवरी को समाप्त हो रहा हैं, उनमें गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के देवेंद्र प्रताप सिंह, कानपुर खंड स्नातक क्षेत्र के अरुण पाठक, बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र के जयपाल सिंह व्यस्त, इलाहाबाद झांसी खंड शिक्षक क्षेत्र के सुरेश कुमार त्रिपाठी और कानपुर खंड शिक्षक क्षेत्र के राजबहादुर सिंह चंदेल शामिल हैं। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 100 सीटें हैं।

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council  five seats Voting January 30 counting votes february 2 bjp bsp sp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे