राम को कोसने वालों को जनता ने सही जगह पहुंचा दिया, सीएम योगी ने फिर सपा को निशाने पर लिया 

By राजेंद्र कुमार | Published: March 2, 2023 06:04 PM2023-03-02T18:04:07+5:302023-03-02T18:05:14+5:30

Uttar Pradesh Legislative Council: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा भगवान राम और मध्यकाल के महान संत तुलसीदास पर टिप्पणी कर रहे हैं.

Uttar Pradesh Legislative Council cm Yogi Adityanath target SP Those cursed Ram brought right place people | राम को कोसने वालों को जनता ने सही जगह पहुंचा दिया, सीएम योगी ने फिर सपा को निशाने पर लिया 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ.

Highlightsभारत, पूरा विश्व हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व की अनुभूति करेगा. नौजवान आज गर्व से कहता है कि उत्तर प्रदेश का है.ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ.

लखनऊः उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर चर्चा करते हुए जहां एक तरफ सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वही दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में जिन्होंने राम को कोसा था और जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, उन्हें जनता ने कहां पहुंचा दिया, यह देख सकते हैं.

 

अच्छा होता वो चर्चा मे भाग लेते, लेकिन वो भाग खड़े हुए. तुलसीदास जी ने मध्यकाल मे ही कहा था कि मेरा एक ही राजा है,राजा राम. विधान परिषद में मुख्यमंत्री रामचरित मानस और गोस्वामी तुलसीदास को लेकर चल रहे ताजा घटनाक्रम पर भी बोले. उन्होंने कहा सपा नेताओं का जिक्र किए बिना ही कहा कि उनके संस्कार अपनी विरासत को कोसने वाले हैं.

यह लोग उन भगवान राम और मध्यकाल के महान संत तुलसीदास पर टिप्पणी कर रहे हैं, जिनकी विरासत पर देश दुनिया आकर्षित होती है. तुलसीदास ने मध्यकाल में भारत का मार्गदर्शन करने वाले रामचरित मानस की रचना की, यह धार्मिक ग्रंथ गुलामी की बेड़ियों से मुक्त करने वाला है.

जो कहते थे अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां भगवान राम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है.  2024 में जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तब पूरा भारत, पूरा विश्व हमारी सांस्कृतिक विरासत पर गर्व की अनुभूति करेगा. 

विकास के रास्ते पर बढ़ रहा यूपीः

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यूपी के बजट को प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला बताया और कहा वर्ष 2017 के पहले यूपी में नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. संगठित अपराध का बोलबाला था. बहन-बेटियों को सुरक्षा का खतरा था. आज छह वर्ष में पहचान बदली. नौजवान आज गर्व से कहता है कि वह उत्तर प्रदेश का है.

इसकी झलक पिछले दिनों में हुए कार्यक्रमों में देखने को मिला. प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ. पहले इन्वेस्टर समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली,मुंबई में होते थे. हमने 2018,2022 मे इन्वेस्टर समिट करके दिखा दिया. 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आए.

इसके लिए टीम यूपी लगातार काम करती रही. आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है. कनेक्टिविटी भी विश्वस्तरीय है. हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई है. एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है. आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है. और यूपी तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. 

Web Title: Uttar Pradesh Legislative Council cm Yogi Adityanath target SP Those cursed Ram brought right place people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे