यूपी: 10 महीने में 921 एनकाउंटर, NHRC ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 11, 2018 10:14 AM2018-01-11T10:14:51+5:302018-01-11T10:53:05+5:30

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की मार्च 2017 में सरकार बनी थी।

Uttar Pradesh in last 10 months: 921 encounters, 33 deaths | यूपी: 10 महीने में 921 एनकाउंटर, NHRC ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस

यूपी: 10 महीने में 921 एनकाउंटर, NHRC ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार के गठन के बाद यूपी पुलिस ने 10 महीने में 921 से ज्यादा एनकाउंटर किए हैं। इन मुठभेड़ में 31 लोग मारे गये। इस दौरान पुलिस ने दो हजार से ज्यादा अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। नए साल के बीते 10 दिनों में हुए 13 एनकाउंटर में 3 बदमाश मारे गए, जबकि 15 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

योगी सरकार में पुलिस द्वारा मुठभेड़ों में आई इस तेजी को देखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नोटिस भेजा है। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस नोटिस के जरिए राज्य में हो रहे एनकाउंटर के बारे में पूछा गया है। ये आंकड़े 20 मार्च 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2017 के बीच के हैं।

यूपी पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, नए साल में 10 जनवरी तक पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 13 बार एनकाउंटर हुआ है।  पुलिस के मुताबिक, बीते 10 महीने में पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 908 मुठभेड़ हुए, जिनमें सर्वाधिक 358 एनकाउंटर अकेले मेरठ जिले में हुए। आगरा में 175 एनकाउंटर हुए और वह इस मामले में दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बरेली में 149 एनकाउंटर हुए। इन एनकाउंटर के दौरान पुलिस 2186 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही है।

10 महीने में 31 अपराधियों को मार गिराया गया।  पुलिस ने जिन 2186 अपराधियों को गिरफ्तार किया, उनमें से 1680 अपराधी वांटेड थे और उन पर इनाम भी घोषित था। जबकि योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि गुंडे और बदमाश यूपी छोड़कर चले जाएं, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहें।

Web Title: Uttar Pradesh in last 10 months: 921 encounters, 33 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे