यूपी के कानपुर में देर रात मौत बनकर दौड़ी बस, छह लोगों की कुचलकर मौत

By विनीत कुमार | Updated: January 31, 2022 07:46 IST2022-01-31T07:35:37+5:302022-01-31T07:46:32+5:30

उत्तर प्रदेश के कानपुर में देर रात हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस ने सड़क किनारे कई लोगों को कुचल दिया।

Uttar Pradesh Kanpur 6 dead and several injured as electric bus lost control | यूपी के कानपुर में देर रात मौत बनकर दौड़ी बस, छह लोगों की कुचलकर मौत

यूपी के कानपुर में बस से कुचलकर 6 लोगों की मौत (फोटो- एएनआई)

Highlightsकानपुर में बाबूपुरवा थाना के अंतर्गत टाटमिल चौराहे पर हुआ हादसा।दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर फरार हो गया, पुलिस अभी उसकी तलाश कर रही है।हादसे में 6 लोगों की मौत के अलावा 10 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार देर रात एक अनियंत्रित इलेक्ट्रिक बस की चपेट में आकर 6 लोगों की मौत हो गई। सामने आई जानकारी के अनुसार घटना बाबूपुरवा थाना के टाटमिल चौराहे पर हुई जब अनियंत्रित बस ने वहां खड़े कई राहगीरों को कुचल दिया। इस बस की चपेट में कुछ कार और बाइक भी आ गए।

स्थानीय पुलिस के अनुसार कम से कम तीन कार और कई बाइक इस बस की चपेट में आए हैं। दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं बस का ड्राइवर फरार है। ईस्ट कानपुर के डिप्टी कमिश्नर प्रमोद कुमार ने बताया कि ड्राइवर की तलाश जारी है।

डीसीपी ने कहा, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक सिटी ई- बस घंटाघर से टाटमिल की ओर जा रही थी। हैरिसगंज रेलवे पुल से उतरने के बाद बस कृष्णा अस्पताल के पास गलत लेन में चली गई। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और तेज स्पीड में कार बाइक, ई-रिक्शा और तीन टेंपों में टक्कर मारा और आगे की ओर निकल गई। 

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। बस इस बीच आगे जाकर हाईवे से गुजर रहे डंपर से टकरा गई। यहां टक्कर के बाद बस के रूकते ही चालक मौका देखकर फरार हो गया।

इस बीच घटना पर देर रात कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। प्रियंका गांधी ने लिखा, 'कानपुर से सड़क हादसे का बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।'

Web Title: Uttar Pradesh Kanpur 6 dead and several injured as electric bus lost control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे