यूपी में कल रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं की होगी छूट और कहां रहेगी पाबंदी

By स्वाति सिंह | Published: July 9, 2020 09:25 PM2020-07-09T21:25:18+5:302020-07-09T21:53:35+5:30

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है।

Uttar Pradesh Government imposes lockdown from 10 pm tomorrow till 5 am on 13th July | यूपी में कल रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन, जानें किन सेवाओं की होगी छूट और कहां रहेगी पाबंदी

ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे, लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे।

Highlightsउत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। यूपी में इस दौरान सभी ऑफिस, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

लखनऊ: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक कुछ नए प्रतिबंध लगाए गए हैं। 10 जुलाई रात 10 बजे से 13 जुलाई सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध लागू किया गया। यूपी में इस दौरान सभी ऑफिस, दुकान, बाजार, मंडी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

हालांकि, इस दौरान रेलवे और फ्लाईट का संचालन जारी रहेगा। इस दौरान पूरे यूपी में सफाई एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों के औद्योगिक कारखाने भी खुले रहेंगे, लेकिन शहरी इलाकों में जरूरी उद्योगों को छोड़कर सभी बंद रहेंगे। इन प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू कराया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार पार कर चुका है और राज्य में अब तक 845 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में फिलहाल 9 हजार 900 से ज्यादा एक्टिव मामले हैं वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

नोएडा, गाजियाबाद की जेलों में तीन कैदी कोरोना से संक्रमित

उधर, गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद की जेलों में तीन कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उनका इलाज चल रहा है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तीन कैदियों में से दो गाजियाबाद की डासना जेल के हैं। एक कैदी गौतम बुद्ध नगर के लुक्सर जेल का है। डासना और लुक्सर दोनों जेलों के अधीक्षक विपिन मिश्रा ने कहा, "बुधवार को हमें गौतमबुद्ध नगर के 148 कैदियों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मिली और वे सभी नकारात्मक थे। गाजियाबाद से 76 नमूने लिए गए थे और उनमें से एक में संक्रमण की पुष्टि हुयी।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आस-पास के जिलों की जेलों से कोरोना वायरस के दो और उदाहरण सामने आए थे लेकिन वे अब ठीक हो गए हैं और जेलों में लौट आए हैं। मिश्रा ने कहा कि नियमित रूप से स्क्रीनिंग की रही है और खांसी या बुखार जैसे लक्षणों वाले किसी भी कैदी को अलग रखा जाता है। 

Web Title: Uttar Pradesh Government imposes lockdown from 10 pm tomorrow till 5 am on 13th July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे