उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ‘कटौती, कमीशन, भ्रष्टाचार’ की विरासत को ध्वस्त कर किया : नकवी

By भाषा | Updated: December 19, 2021 18:50 IST2021-12-19T18:50:02+5:302021-12-19T18:50:02+5:30

Uttar Pradesh government has destroyed the legacy of 'deduction, commission, corruption' in the state: Naqvi | उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ‘कटौती, कमीशन, भ्रष्टाचार’ की विरासत को ध्वस्त कर किया : नकवी

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में ‘कटौती, कमीशन, भ्रष्टाचार’ की विरासत को ध्वस्त कर किया : नकवी

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में ‘‘कटौती, कमीशन, भ्रष्टाचार की विरासत’’ तथा ‘‘दंगा और दबंगों की राजनीति’’ को ध्वस्त कर दिया है।

नकवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने गुंडों के ठिकानों को नष्ट कर आम लोगों की सुरक्षा और मान सम्मान को सुनिश्चित किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा का शासन ‘‘इकबाल, इंसाफ और ईमान’’ का युग है, जहां देश का समावेशी विकास, सुरक्षा और समृद्धि इनकी ‘‘सर्वोच्च’’ प्राथमिकता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘वंशवाद ‘‘3बी - बलवाईयों (दंगाइयों), बाहुबलियों और बेइमानों’’ के भाईचारे की रक्षा के लिए लोकतंत्र पर हावी होने की कोशिश कर रहा है।’’

भाजपा नेता ने कहा कि आदित्यनाथ नीत सरकार ‘‘सम्मान के साथ विकास’’ के अपने एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प समाज के सभी वर्गों के समावेशी सशक्तिकरण की गारंटी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh government has destroyed the legacy of 'deduction, commission, corruption' in the state: Naqvi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे