Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश के ये 10 जिले हुए कोरोना वायरस मुक्त, राज्य में अब तक 1294 लोग हो चुके हैं संक्रमित

By सुमित राय | Published: April 22, 2020 04:55 PM2020-04-22T16:55:56+5:302020-04-22T16:55:56+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 10 जिलों को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया है, जहां अब कोविड-19 का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

Uttar Pradesh government declares 10 districts coronavirus-free, See full list | Coronavirus in UP: उत्तर प्रदेश के ये 10 जिले हुए कोरोना वायरस मुक्त, राज्य में अब तक 1294 लोग हो चुके हैं संक्रमित

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायर के अब तक 140 मरीज ठीक हो चुके हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsअब तक उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका है।इनमें से 10 जिलों में अब एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं हैं।उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के 1294 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस के कहर पूरे देश में लगातार बढ़ता जा है, लेकिन इस बीच उत्तर प्रदेश से अच्छी खबर आई है और राज्य के 10 जिलें कोरोना वायरसमुक्त हो गए हैं। बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण फैल चुका है, लेकिन इनमें से 10 जिलों में अब एक भी कोरोना का एक्टिव केस नहीं हैं।

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव  (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया, " उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अब एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है।" उन्होंने बताया, "पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी जिलों के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं।"

बता दें कि उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में अब तक कोरोना वायरस के 1294 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो गई है और 140 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि ठीक हुए मरीजों को अभी घरों में आइसोलेशन में रखा गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 19984 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 640 लोगों की मौत हो गई है और 3870 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15474 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Uttar Pradesh government declares 10 districts coronavirus-free, See full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे