यूपी सरकार ने आगरा, कानपुर के मंडलायुक्तों और नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का किया तबादला

By भाषा | Updated: July 20, 2023 09:47 IST2023-07-20T09:44:12+5:302023-07-20T09:47:27+5:30

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2003 बैच की अधिकारी माहेश्वरी, आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता की जगह आगरा के मंडलायुक्त के रूप में पद भार ग्रहण करेंगी जबकि आलोक कानपुर के मंडलायुक्त होंगे।

Uttar Pradesh Divisional Commissioners of Agra Kanpur and CEO of Noida transferred | यूपी सरकार ने आगरा, कानपुर के मंडलायुक्तों और नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का किया तबादला

यूपी सरकार ने आगरा, कानपुर के मंडलायुक्तों और नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी का किया तबादला

Highlightsयूपी सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम, रितु माहेश्वरी की जगह नोएडा के सीईओ होंगे।

नोएडाः उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इनमें रितु माहेश्वरी भी शामिल हैं, जिन्हें नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (नोएडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कानपुर के मंडलायुक्त लोकेश एम, रितु माहेश्वरी की जगह नोएडा के सीईओ होंगे। वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश एम पिछले महीने वर्ष 2004 बैच के आईएएस अधिकारी राज शेखर की जगह कानपुर के मंडल आयुक्त नियुक्त किए गए थे।

इससे पहले वह सहारनपुर में इसी पद पर तैनात थे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 2003 बैच की अधिकारी माहेश्वरी, आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता की जगह आगरा के मंडलायुक्त के रूप में पद भार ग्रहण करेंगी जबकि आलोक कानपुर के मंडलायुक्त होंगे। निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के जिलाधिकारी के तौर कार्य करने के बाद माहेश्वरी को जुलाई 2019 में नोएडा का सीईओ बनाया गया था। 

Web Title: Uttar Pradesh Divisional Commissioners of Agra Kanpur and CEO of Noida transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे