उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में मसीहा बन सलमान प्रतापगढ़ी ने बेरोजगार मजदूरों का उठाया जिम्मा, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों तक पहुंचाई मदद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 1, 2020 05:00 PM2020-07-01T17:00:15+5:302020-07-01T18:24:20+5:30

सलमान प्रतापगढ़ी ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और युवाओं को एकजुट कर समाज में कोरोना महामारी और कोविड19 विषाणु को लेकर इससे बचने के उपायों को लेकर कार्य किया। सलमान ने पहले लॉकडाउन के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को एकजुट कर इस काम को करना शुरू कर दिया था। 

Uttar Pradesh: Corona era salman pratapgadhi took the responsibility of unemployed laborers, helped by awareness campaign | उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में मसीहा बन सलमान प्रतापगढ़ी ने बेरोजगार मजदूरों का उठाया जिम्मा, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों तक पहुंचाई मदद

उत्तर प्रदेश: कोरोना काल में मसीहा बन सलमान प्रतापगढ़ी ने बेरोजगार मजदूरों का उठाया जिम्मा, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों तक पहुंचाई मदद

Highlightsकोरोना के दौरान हमें मज़दूरों के पलायन और परेशानियों की बहुत से तस्वीरें मिली। सलमान प्रतापगढ़ी ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया

कोरोना महामारी सभी के लिए आपदा के रूप में सामने आई लेकर इसका सबसे बुरा प्रभाव निम्न वर्ग से ताल्लुक़ रखने वाले लोगों के ऊपर सर्वाधिक पड़ा। कोरोना के दौरान हमें मज़दूरों के पलायन और परेशानियों की बहुत से तस्वीरें मिली। ऐसे में हमें समाज में आशा की किरण जगाते कुछ लोग भी नज़र आए जो संकट कि इस घड़ी में लोगों को संबल देने और उनकी मदद करने का काम कर रहे थे। सलमान प्रतापगढ़ी एक ऐसा ही नाम है।

सलमान प्रतापगढ़ी ने कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया और युवाओं को एकजुट कर समाज में कोरोना महामारी और कोविड19 विषाणु को लेकर इससे बचने के उपायों को लेकर कार्य किया। सलमान ने पहले लॉकडाउन के बाद से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को एकजुट कर इस काम को करना शुरू कर दिया था। 

उत्तर प्रदेश के प्रतपगढ़ जिले से ताल्लुक़ रखने वाले सलमान प्रतापगढ़ी अपने विश्वविद्यालय के शुरूआती दिनों से ही बढ़-चढ़ कर समाज सेवा और समाज में जागरूकता अभियानों से जुड़े रहे है। कोरोना महामारी को लेकर की गयी बातचीत में उन्होंने बताया कि “समाज की परेशानियाँ से काफ़ी कम उम्र से वे रूबरू होता रहा हूँ, और मुझे ये बात परेशान करती रही है कि विभिन्न सरकारों और संस्थाओं के तमाम वादों और घोषणाओं के बाद भी लोगों की हालत में कोई सुधार क्यों नहीं होता। पिछले कुछ वर्षों मे देश में ग़रीबों की स्थिति और ख़राब हुई है। हमारी सरकारें देश के लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। और जब भी कोई आपदा आती है  तो इसकी सबसे पहली मार इन ग़रीबों पर ही पड़ती है।  

सलमान प्रतापगढ़ी ने कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन में बेरोज़गार हुये दिहाडी मज़दूरों और निर्धन तबके के लोगों के लिए भरपेट भोजन का इंतज़ाम किया। और जहाँ भी लोगों की परेशानियों और ज़रूरतमंदो के बारे में पता चला तो उनकी मदद को आगे आए। सलमान ऐसे कई संगठनों से जुड़े हैं जो ज़मीन पर लोगों की मदद करने के साथ हर सम्भव मदद पहुँचा रहे हैं।

Web Title: Uttar Pradesh: Corona era salman pratapgadhi took the responsibility of unemployed laborers, helped by awareness campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे