बलिया (उप्र) 24 सितंबर बलिया पुलिस में कार्यरत एक आरक्षी को सोशल मीडिया पर आधारहीन सामग्री वाला पोस्ट करने तथा पुलिस कर्मियों के बीच असंतोष की भावना भड़काने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने शुक्रवार को बताया कि बलिया पुलिस में कार्यरत आरक्षी रवि यादव को बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों को वेतन बढ़ाने, आठ घंटे से अधिक ड्यूटी न करने, विभागीय उच्च अधिकारियों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने, असंतोष की भावना उत्पन्न करने और सोशल मीडिया पर असंगत तथ्यों को पोस्ट कर पुलिस कर्मियों को भड़काने के आरोप में आरक्षी के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरक्षी रवि यादव पुलिस लाइन में तैनात था और वह जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के कुहिया गांव का रहने वाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।