उत्तराखंड सीमा पर बने अवैध मदरसे ध्वस्त कराएंगे सीएम योगी, नेपाल सीमा से सटे जिलों में कर चुके हैं एक्शन
By राजेंद्र कुमार | Updated: June 30, 2025 16:22 IST2025-06-30T16:21:41+5:302025-06-30T16:22:54+5:30
उत्तराखंड से सटे यूपी के सटे बरेली, पीलीभीत और रामपुर समेत पूरे रूहेलखंड में सरकारी जमीन पर आने मदरसे और दरगाह आदि को हटाने और ध्वस्त करने का अभियान चलाया जाएगा.

file photo
लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मदरसों के खिलाफ अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत बीते अप्रैल से इस माह के पहले सप्ताह तक नेपाल सीमा से सटे सूबे में बहराइच, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर और देवरिया में बड़ी संख्या में अवैध मदरसे और मस्जिद तथा दरगाह हटाए गए तथा ध्वस्त किए गए. इसी क्रम में अब उत्तराखंड से सटे यूपी के सटे बरेली, पीलीभीत और रामपुर समेत पूरे रूहेलखंड में सरकारी जमीन पर आने मदरसे और दरगाह आदि को हटाने और ध्वस्त करने का अभियान चलाया जाएगा.
इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश अधिकारियों को प्राप्त हो गया है. सीएम सचिवालय के अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के आठ जिलों (सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और लखीमपुर खीरी) की सीमा उत्तराखंड से सटी हुई है. इस आठ जिलों में पीलीभीत और लखीमपुर खीरी को छोड़ कर अन्य छह जिलों में बड़ी संख्या में मुस्लिम आबादी रहती है.
इस कारण इन जिलों में बड़ी संख्या में मदरसे, मस्जिद तथा दरगाह आदि बनी हुई हैं. इसमें बहुत से मदरसे और दरगाह आदि सरकारी जमीन पर बने हैं. उक्त जिलों के जिलाधिकारियों को इस संबंध में मिली सूचना के आधार पर शासन ने सरकारी भूमि पर बने मदरसों और दरगाह के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिसके चलते अब इन जिलों में अभियान चलाकर अवैध मदरसे ध्वस्त करने और उन्हे हटाने का अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत रामपुर के पटवाई क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की भूमि पर अतिक्रमण कर बना एक मदरसा, मस्जिद और दरगाह हटाई गई है. जबकि केमरी नगर पंचायत में उद्यान विभाग की जमीन पर बना अवैध मदरसा ढहाया गया है.
ये अवैध कब्जे 40-45 वर्ष पुराने थे. अब इसी तरह से सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद और बरेली में कार्रवाई की जाएगी. जल्दी ही इन जिलों में चलाए जाने वाले अभियान के तहत क्या कार्रवाई की गई उसका ब्यौरा बताया जाएगा.
नेपाल सीमा से सटे जिलों में हुई यह कार्रवाई
सीएम सचिवालय के अफसरों के अनुसार, नेपाल सीमा से सटे जिलों में सरकारी जमीन पर बने मदरसे और धार्मिक स्थलों को हटाने तथा ध्वस्त करने को लेकर की गई कार्रवाई के तहत बहराइच में 74 अवैध मदरसे, एक दरगाह और 42 छोटी कब्रें तथा मजार हटाई गई हैं. जबकि श्रावस्ती में सरकारी भूमि पर बने 32 मदरसों को ढहाया जा चुका है.
वहां 130 मदरसों को सील भी किया गया. इसके अलावा एक मस्जिद, चार मजार व दो ईदगाह को भी ढहाया गया है. गोंडा (बलरामपुर) में 34 अवैध मदरसों को बंद करा दिया गया है. पचपेड़वा के मझगवां में अवैध मदरसे को बुलडोजर से ढहा दिया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि नेपाल सीमा से सटे महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों और सरकारी जमीन पर बने मदरसे, मस्जिद तथा मजार आदि को हटाने के चलते गए अभियान के तहत करीब चार सौ से अधिक मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसी तरह से सरकारी जमीन पर बनी 30 मस्जिद, करीब 70 मजारों और छह ईदगाह पर एक्शन लिया गया है. भाकपा माले राज्य सचिव सुधाकर यादव ने योगी सरकार की इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई है.
उनका कहना है कि नेपाल सीमा से सटे यूपी के जिलों में 500 से अधिक मदरसे बंद किए गए हैं और 60 के करीब मदरसे, मस्जिद, ईदगाह को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया है. इस पूरी प्रक्रिया में कानून का खुला उल्लंघन किया गया. इस तरह का अभियान चलाने से सरकार को परहेज करना चाहिए.