उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2083 नए मामले, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, लखनऊ में एक दिन में 308 केस

By भाषा | Published: July 16, 2020 06:36 PM2020-07-16T18:36:24+5:302020-07-16T18:46:02+5:30

यूपी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल 48,086 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 13,25,327 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath 2083 new cases all records broken 308 cases in one day Lucknow | उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2083 नए मामले, अब तक के सभी रिकॉर्ड टूटे, लखनऊ में एक दिन में 308 केस

प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (photo-ani)

Highlightsअमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये।राज्य में संक्रमण के कुल 43, 444 मामले हैं जबकि 34 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई है। बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सारे रिकॉर्ड टूटे गए और एक दिन में 308 कोरोना मरीज मिले।

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 2061 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत होने के साथ ही बृहस्पतिवार को मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सारे रिकॉर्ड टूटे गए और एक दिन में 308 कोरोना मरीज मिले।

अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नये मामले सामने आये। राज्य में संक्रमण के कुल 43, 444 मामले हैं जबकि 34 और मौतों के साथ मृतक संख्या बढ़कर 1046 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि 26, 675 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं

प्रसाद ने बताया कि 26, 675 लोग पूर्णतया ठीक होकर अस्पताल से छुटटी पा चुके हैं जबकि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 15, 723 है। उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड (आइसोलेशन वार्ड) में 15, 723 लोगों को रखा गया है, जिनका चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। कुल 4123 लोगों को पृथकवास केन्द्रों (फेसिलिटी क्वारंटीन) में रखा गया है। उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कुल 48, 086 नमूनों की जांच की गयी। इस प्रकार अब तक 13, 25, 327 नमूनों की जांच की जा चुकी है। पूल टेस्टिंग के माध्यम से बुधवार को पांच पांच नमूनों के 2443 पूल लगाये गये, जिनमें से 371 पाजिटिव निकले जबकि दस दस नमूनों के 319 पूल लगाये गये, जिनमें से 46 पाजिटिव पाये गये।

उन्होंने बताया कि आरोग्य सेतु के माध्यम से जिन लोगों को एलर्ट आये, ऐसे 2, 66, 785 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण कक्ष या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से फोन कर हाल चाल लिया गया है । अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में कुल 54, 579 कोविड-19 हेल्पडेस्क स्थापित किये जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्व, पुलिस, ग्राम पंचायत, उद्योग विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों द्वारा सरकारी कार्यालयों में, अस्पतालों में तथा महत्वपूर्ण व्यापारिक एवं औद्योगिक संस्थानों में कोविड हेल्पडेस्क बनाये गए है।

उन्होंने बताया कि राज्य के जिन शहरों, एनसीआर और अन्य जिन बड़े शहरों में संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिन्ता व्यक्त की है। इस बारे में गहन विचार विमर्श हो रहा है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और झांसी के हालात की समीक्षा लगातार की जा रही है कि संक्रमण को कैसे नियंत्रित किया जाए। 

Web Title: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath 2083 new cases all records broken 308 cases in one day Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे