Uttar Pradesh Breaking News: आगरा में बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में 45 नए मामले आए सामने, अब तक 241 संक्रमित
By गुणातीत ओझा | Updated: April 19, 2020 09:57 IST2020-04-19T09:57:39+5:302020-04-19T09:57:39+5:30
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आगरा ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। बीते कुछ दिनों से आगरा में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को यहां 45 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

आगरा में 24 में कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले आए सामने।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आगरा ने सरकार की नींद उड़ा रखी है। बीते कुछ दिनों से आगरा में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को यहां 45 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये नया आंकड़ा आगरा में अभी तक मिले मरीजों में एक दिन में सबसे ज्यादा है। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 39 मरीज सामने आए थे। जिले में एक और संक्रमित मरीज की मौत के साथ यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। 45 नए मामलों के साथ यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 241 हो गई है। नए मरीजों में भगवान टॉकीज चौराहा स्थित पारस हॉस्पिटल के 21 मामले हैं। इस तरह से पारस अस्पताल के संक्रमित मरीजों की संख्या 50 के पार पहुंच गई है।
45 new positive cases of COVID19 reported in Agra, taking the total number of positive cases to 241: Agra DM Prabhu N Singh
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2020
बताते चलें कि शनिवार को आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए थे। शुक्रवार रात्रि तक 13 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जिले में संक्रमित लोगों में 73 का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है। शुक्रवार रात को एक साथ 24 कोरोना पॉजिटिव मामले आए। ये मामले शहर के अलग-अलग हिस्सों में पूर्व में कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों के हैं। इसके बाद टीम इनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुट गई है।
जिला प्रशासन के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीजों में एसएन अस्पताल के कोरोना पॉजिटिव मिले दो वार्ड ब्वॉय के सात परिजन हैं। इसमें से पांच कौशलपुर ,लॉयर्स कॉलोनी और दो कौशलपुर निवासी हैं। वहीं, कोरोना संक्रमित छह लोग गढ़ैया ताजगंज के रहने वाले हैं। ये तबलीगी जमात के सदस्यों के संपर्क में आए थे। प्रशासन ने बताया कि तीन कोरोना संक्रमित घटिया आजम खां निवासी डॉक्टर के संपर्क में आए लोग हैं। प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार रात एक संक्रमित युवती के स्वस्थ होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी जिससे कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 13 हो गयी है। वहीं पारस हॉस्पिटल को सील करने के बाद अस्पताल के संचालक डॉ.अरिंजय जैन और उसके प्रबंधक एसपी यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।