कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी तो नदी में कूद गए कुछ गांव वाले, कई घर छोड़कर भागे

By विनीत कुमार | Published: May 25, 2021 10:41 AM2021-05-25T10:41:04+5:302021-05-25T10:41:04+5:30

कोरोना संक्रमण की लहर के बीच वैक्सीन इस महामारी से बचाव का एक बड़ा जरिया इस समय मौजूद है। हालांकि यूपी के बाराबंकी जिले में एक अजब मामला सामने आया जहां गांव वाले वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए नदी में कूद गए।

Uttar Pradesh Barabanki villagers ran away of Jump into river to evade covid vaccine | कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंचे स्वास्थ्य अधिकारी तो नदी में कूद गए कुछ गांव वाले, कई घर छोड़कर भागे

कोविड वैक्सीन को लेकर अफवाह (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के सिसौदा गांव में सामने आया अजीबोगरीब मामलास्वास्थ्य अधिकारी जब टीका लगाने पहुंचे तो कई गांव वाले भाग खड़े हुएबाद में कुछ गांव वालों ने बताया कि ऐसी अफवाह फैली है कि ये वैक्सीन नहीं बल्कि जहर का इंजेक्शन है

देश भर में कोरोना संकट से निपटने के लिए वैक्सीन पर जोर दिया जा रहा है। कई जगहों पर वैक्सीन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारे भी देखी गई तो वहीं कई राज्यों में टीके की किल्लत की बातें भी सामने आई हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से हैरान करने वाली खबरें आई हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार शाम बाराबंकी जिले के एक गांव में जब स्वास्थ्य अधिकारी टीका लगाने पहुंचे तो कोई लोग अपना घर छोड़कर भाग खड़े हुए। वहीं कई लोगों ने वैक्सीन लगवाने से बचने के लिए सरयू नदी में छलांग लगा दी।

कोरोना वैक्सीन को जहर का इंजेक्शन समझ बैठे! 

बाद में सिसौदा गांव के लोगों ने बताया कि वे नदी में इसलिए कूद गए क्योंकि गांव में ऐसी अफवाह फैली थी कि ये वैक्सीन नहीं बल्कि जहर वाला इंजेक्शन है।

वहीं, पूरे घटनाक्रम पर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राजीव शुक्ला ने कहा, 'हम एक मेडिकल टीम के साथ गांव पहुंचे थे ताकि ग्रामीणों को वैक्सीन लगाया जा सके। हालांकि जैसे ही उन्होंने हमे देखा, वे भाग खड़े हुए। हमने कुछ को रोकने की कोशिश की उन्होंने नदी में छलांग लगा दी।'   

उन्होंने कहा, 'हमने उनमें से कई लोगों को वैक्सीन के महत्व के बारे में समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। हमने काफी देर तक उनकी सहमति लेने की कोशिश की लेकिन केवल 14 लोगों ने टीका लगवाया।'

उत्तर प्रदेश में 3981 नए कोरोना मामले

राज्य में कुछ इलाकों में वैक्सीन को लेकर अफवाह का माहौल उस समय है जब उत्तर प्रदेश में सोमवार तक कोरोना के 3981 नए केस सामने आए थे और 157 लोगों की मौत भी हो गई। राज्य में अब तक कुल 19362 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।

सहारनपुर में सबसे अधिक 323 नए केस मिले। वहीं 296 मामले मेरठ में और 215 मामले लखनऊ में सामने आए। बुलंदशहर में कोरोना के सोमवार को 195 केस मिले। वहीं, सोमवार को सबसे अधिक 12 मौते वाराणसी में दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ, झांसी, सहारनपुर, आगरा, रायबरेली में 8-8 लोगों की जान गई। 

Web Title: Uttar Pradesh Barabanki villagers ran away of Jump into river to evade covid vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे