यूपी चुनाव पर नजरें टिकी, बहराइच में राजभर से मिले असदुद्दीन ओवैसी, बोले-भाजपा डूबती नाव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 8, 2021 16:14 IST2021-07-08T16:13:00+5:302021-07-08T16:14:36+5:30
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यदि उत्तर प्रदेश के मतदाता बन जाये तो वह भी प्रदेश के मुख्यमंत्री हो सकते हैं।

बीजेपी ओबीसी को बेवकूफ बना रही है और वे बेनकाब हो गए हैं। (file photo)
बहराइचः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की।
आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सीट बंटवारे पर चर्चा की। ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर जमकर हमला किया। राजभर ने कहा कि भाजपा यूपी में डूबती नाव है। सभी दल उससे कूद रहे हैं। भाजपा 2022 में बुरी तरह से हारेगी।। सीएम योगी ने राज्य को बांटने का काम किया।
बहराइच में दोनों नेताओं ने एक पांच सितारा होटल में मुलाकात की। ओवैसी पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ओवैसी आगामी विधानसभा चुनाव के बीच यूपी दौरे पर हैं। वह बहराइच में एआईएमआईएम के पार्टी कार्यालय का भी उद्घाटन किया। यूपी में एआईएमआईएम का यह पहला ऑफिस है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एएमआईएम) 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजभर के एसबीएसपी द्वारा गठित गठबंधन का एक हिस्सा है। दोनों नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगली सरकार हमारी बनेगी।
राजभर ने कहा कि भागीदार संकल्प मोर्चा सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगाराजभर ने बिना नाम लिए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, "अगर वे महबूबा के साथ जाते हैं, तो यह 'रस-लीला' है, और अगर मैं ओवैसी के साथ जाता हूं, तो यह चरित्र 'धीला' है। बीजेपी ओबीसी को बेवकूफ बना रही है और वे बेनकाब हो गए हैं।
उन्होंने ओबीसी के लिए क्या किया है? हम निश्चित रूप से भाजपा के साथ नहीं जा रहे हैं।" इस बीच, ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुसलमानों में साक्षरता का स्तर कम है तो इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है। सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि यूपी में 'मेरा गठबंधन' नहीं, बल्कि ए टू जेड कॉम्बिनेशन होगा।