Assembly elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार अपराह्न 3 बजे तक 49.89 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। राज्य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक, पीलीभीत 54.83 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 52.92 प्रतिशत, सीतापुर में 50.33 प्रतिशत, हरदोई में 46.29 प्रतिशत, उन्नाव में 47.29 प्रतिशत, लखनऊ में 47.62 प्रतिशत, रायबरेली में 50.82 प्रतिशत, बांदा में 50.08 प्रतिशत और फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत मतदान इस अवधि में हो चुका है।
राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने लखनऊ, उन्नाव, हरदोई और सीतापुर में मतदान में धांधली किये जाने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। पार्टी ने अलग-अलग ट्वीट में आरोप लगाये हैं कि पीलीभीत जिले की बीसलपुर विधानसभा के बूथ संख्या 283, 284 और 232 पर मतदान कर्मी मतदाताओं को भाजपा के लिए वोट करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पार्टी ने दावा किया कि इसके अलावा सीतापुर की बिस्वां विधानसभा सीट के बूथ संख्या 402 पर प्रशासन भाजपा के पक्ष में वोट डलवाने में मदद कर रहा है।