UP Ki Taja Khabar: नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

By भाषा | Published: May 26, 2020 09:07 PM2020-05-26T21:07:10+5:302020-05-26T21:07:10+5:30

मेरठ जोन के एडीजी रहे प्रशांत कुमार यूपी के नए एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) बनाए गए हैं। आईपीएस राजीव सभरवाल को एडीजी मेरठ जोन नियुक्त किया गया है। वहीं, लक्ष्मी सिंह लखनऊ जोन की आईजी नियुक्त की गई हैं।

Uttar pradesh ADG Prashant Kumar has been appointed as the ADG (Law and Order), Rajiv Sabharwal to be the new ADG (Meerut Zone) | UP Ki Taja Khabar: नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, प्रशांत कुमार बने एडीजी लॉ एंड ऑर्डर

तैनाती की प्रतीक्षा कर रही नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर भेजा गया है। (file photo)

Highlightsअपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी. वी. रमाशास्त्री को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है।

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए नौ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया।

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) पी. वी. रमाशास्त्री को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। वह यहां प्रभारी महानिदेशक के रूप में कार्य करेंगे।

मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अब रमाशास्त्री की जगह अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) का पद संभालेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) अंजू गुप्ता को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल मेरठ में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर भेजा गया है। वह लक्ष्मी सिंह का स्थान लेंगी, जिन्हें लखनऊ क्षेत्र का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर नियुक्त किया गया है। वह एल. वी. एंटनी देवकुमार का स्थान लेंगे, जिन्हें सीबीसीआईडी में अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर नई तैनाती दी गई है। तैनाती की प्रतीक्षा कर रही नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक (विमेन पावर लाइन) लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे आईपीएस अफसर राजीव सब्बरवाल को मेरठ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) बी. के. सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, लखनऊ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. के. भगत को गृह विभाग में सचिव के पद पर नई तैनाती दी गई है। 

Web Title: Uttar pradesh ADG Prashant Kumar has been appointed as the ADG (Law and Order), Rajiv Sabharwal to be the new ADG (Meerut Zone)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे